मुंबईः बीते कुछ सालों में सोशल मीडिया का क्रेज तेजी से बढ़ा है. आम लोग ही नहीं बड़े-बड़े सेलेब्स भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव हैं. फिर चाहे वह फेसबुक हो, ट्विटर या फिर इंस्टाग्राम. बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड स्टार्स भी सोशल मीडिया के जरिए देश-दुनिया के अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. लेकिन, सोशल मीडिया के इस जमाने में कुछ ऐसे भी सितारे हैं जो अभी भी आधिकारिक तौर पर वर्चुअल वर्ल्ड से दूरी बनाए हुए हैं, इनमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जैसे सितारों सहित और भी एक्टर्स के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में और किस-किसके नाम शामिल हैं, चलिए आपको बताते हैं.