आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं, आमतौर पर किसी भी एक्ट्रेस का जो सपना होता है वो सबकुछ उनके पास है.
Ranbir Kapoor, Alia Bhatt (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली :
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं, आमतौर पर किसी भी एक्ट्रेस का जो सपना होता है वो सबकुछ उनके पास है. एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं, जिसके चलते लोगों के मन में बहुत सारे ख्याल आ रहे हैं कि क्या वो बेबी होने के बाद काम करेंगी ? या फिर करियर से ब्रेक ले लेंगी, इन सभी बातों का जवाब देते हुए उनके पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने सभी कयासों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने हाल ही में अपनी वाइफ की जमकर तारीफ की है, जिसमें उन्होंने अपने बच्चे को भगवान का तोहफा बताया साथ ही कहा कि आलिया मां बनने के बाद भी काम करेंगी वक्त बदल चुका है.
यह भी जानिए – Sushant Singh Rajput के प्यार में गिरने पर पहली बार बोलीं Kriti Sanon!
एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने कहा- ‘मैं 5 साल से (इन माई हेड) शादीशुदा हूं. मुझे आलिया के रूप में बेहतरीन पार्टनर मिला है. वो बहुत हार्ड वर्किंग लड़की हैं. बहुत ही कम उम्र में उसने बहुत ज्यादा अचीव कर लिया है. बहुत से लोग कह रहे हैं कि आलिया अपने करियर के पीक पर और बच्चा कर लिया. मैं जानता हूं कि आलिया ने कभी भी बच्चे को लेकर मुझसे किसी भी तरह की कोई डिबेट नहीं की. ये भगवान की तरफ से मिला गिफ्ट है. जिसके लिए हम लोग उनके शुक्रगुजार हैं.’
रणबीर कपूर आगे कहते हैं- ‘वक्त अब बदल चुका है. मां बनने के बाद भी आलिया अपने करियर को अच्छी तरह से संभालेंगी और काम भी करेंगी. कभी वो प्राइमरी पैरेंट होंगी तो कभी मैं. इसलिए ऐसा कुछ भी नहीं है कि अब आलिया मां बन गई हैं तो उनके करियर का क्या होगा.’
संबंधित लेख
First Published : 11 Jul 2022, 06:46:50 AM