Happy Birthday Kumar Gaurav: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर रहे कुमार गौरव का आज जन्मदिन है. वह 66 साल के हो गए हैं. वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं और अब एक कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं. वह दिवंगत एक्टर राजेंद्र कुमार के बेटे हैं. कुमार अपने पिता की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज नहीं कर पाए. लेकिन उन्होंने कई यादगार और सुपरहिट फिल्में दी हैं. कुमार की डेब्यू फिल्म ‘लव स्टोरी’ सुपरहिट हुई लेकिन बाद की फिल्मों में उनका दम नहीं दिखा. हालांकि बीच-बीच में उनकी एक-दो फिल्में हिट हुईं.
इन हिट फिल्मों में कुमार गौरव (Kumar Gaurav) की ‘नाम’ भी थी. फिल्म में संजय दत्त भी उनके साथ थे. ये बहुत ही कम लोग जानते हैं कि कुमार गौरव ने संजय की बहन नम्रता दत्त से 1984 में शादी की थी. इसके दो साल बाद संजय और कुमार ने साथ में नाम की. कहा जाता है कि 80 के दशक में जब संजय दत्त ड्रग्स की गिरफ्त में आकर फ़िल्मी करियर दांव पर लगा चुके थे.
(File Photo)
ऐसे में कुमार गौरव ने संजय दत्त (Sanjay Dutt) के गिरते हुए करियर को संभालने के लिए ‘नाम’ को प्रोड्यूस की थी. हालांकि इस फिल्म का आइडिया महेश भट्ट का था. महेश भट्ट ने इसे डायरेक्ट किया था. ‘नाम’ के साथ कुमार ने अपना और संजय का करियर वापस राह पर लाने की कोशिश की. फिल्म हिट रही, लेकिन फिल्म में संजय दत्त की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.
चॉकलेटी बॉय की इमेज तोड़ने की कोशिश
राजेन्द्र नहीं चाहते थे कि ये फिल्म कुमार करें. बताया जाता है कि राजेंद्र कुमार को डर था कि ऑडियंस की सिम्पथी कुमार की जगह संजय दत्त पर चली जाएगी और हुआ भी ऐसा ही. हालांकि कुमार ने अपने दोस्त संजय के करियर को बचाने के लिए किसी की नहीं सुनी. भले ही कुमार गौरव बॉलीवुड में अपना सिक्का नहीं चला सके, लेकिन अपने चाहने वालों में उन्होंने अपनी पहचान 80 के दशक के इस चॉकलेटी बॉय की बना ली थी.
नरगिस दत्त के बर्थडे पर मां को याद कर इमोशनल हुए संजय दत्त, बेटी त्रिशाला ने दिया अपने पापा को सहारा
साल 2006 में की आखिरी फिल्म
हालांकि, कुमार गौरव ने इस छवि को तोड़ने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं रहे. उनकी याद इसी अंदाज़ में सभी के दिल में छप गई. साल 2002 में आई फिल्म ‘कांटे’ में उन्होंने संजय दत्त के साथ एक बार फिर काम किया. हालांकि ये फिल्म भी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. साल 2006 में उन्होंने एक साइलेंट फिल्म ‘माय डैडी स्ट्रॉन्गेस्ट’ में आखिरी बार काम किया. इसके बाद उन्होंने कंस्ट्रक्शन कंपनी चलानी शुरू कर दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Happy birthday, Sanjay dutt
FIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 06:00 IST