एक्ट्रेस और सिंगर मोनिका डोगरा (Monica Dogra) ने पिछले साल अपने पैनसेक्सुअल (जिसे सभी जेंडर आकर्षित करते हों) होने का खुलासा किया था. 39 वर्षीय एक्ट्रेस ने लखनऊ में अवध क्वीर प्राइड में अपनी ड्रामा सीरीज, ‘द मैरिड वुमन’ का प्रमोशन करते हुए अपने पैनसेक्शुअल होने का खुलासा किया. अब हाल ही में एक साक्षात्कार में, उन्होंने एक पैनसेक्सुअल के रूप में अपनी यात्रा साझा की और बताया कि एक समय ऐसा भी था, जब वह अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर शर्मिंदा थीं. मोनिका ने इस दौरान अपनी सीक्रेट मैरिज से लेकर बचपन में अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में भी बात की. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @monicadogra)