Cinema

तैमूर अली खान संग विंचेस्टर के बोर्डिंग स्कूल पहुंचे अब्बा सैफ, करीना कपूर ने कैप्चर किया खास मोमेंट


करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अपने दोनों बच्चों तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) के साथ फैमिली टाइम एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव बेबो लगातार अपने ट्रिप की तस्वीरों को शेयर कर इन लवली मोमेंट्स को कैद कर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने बेटे तैमूर के साथ उनके अब्बा यानी सैफ की तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें तैमूर अपने गॉडफादर के साथ नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके पति सैफ अली खान और बड़े बेटे तैमूर अली खान नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के जरिए तैमूर के गॉडफादर की झलक भी दिखाई है.

तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा- ‘पिता…भगवान तुल्य पिता…बेटा, विन्चेस्टर 2022’. ये फोटो विन्चेस्टर बोर्डिंग स्कूल के कॉरिडोर की है.

Taimur Ali Khan, Saif Ali Khan, Kareena Kapoor, boarding school Winchester, Kareena Kapoor Khan post, Social Medai, Viral Post, करीना कपूर खान , सैफ अली खान

करीना कपूर खान का पोस्ट.

तस्वीर में सभी विनचेस्टर कॉलेज के 600 साल पुराने बोर्ड के कॉरिडोर में चल रहे हैं. सैफ जहां ब्लू शर्ट, हाफ स्वेटर, डेनिम और एक टोपी में नजर आ रहे हैं, तो तैमूर ने हुडी और डेनिम पहन रखी है. करीना की इस पोस्ट पर सोहा अली खान ने भी कॉमेंट किया है. उन्होंने लिखा, ‘माशा अल्लाह, अद्भुत क्षण!’ इसके साथ ही फैंस भी रेड हार्ट इमोजी कॉमेंट कर रहे हैं.

करीना ने इससे पहले भी अपनी गर्ल गैंग के साथ फोटो शेयर की थी. करीना की करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा और नताशा पूनावाला के साथ की फोटो देखकर सभी को ‘सेक्स एंड दि सिटी’ का सीन याद आ गया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ नजर आने वाली है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा करीना ने हाल ही में सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित अपने ओटीटी डेब्यू प्रोजेक्ट की शूटिंग भी पूरी कर ली है. यह फिल्म जापानी नॉवेल ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है.

Tags: Kareena Kapoor Khan, Saif ali khan, Taimur Ali Khan