Cinema

Laal Singh Chaddha | ‘लाल सिंह चड्ढा’ के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने आमिर खान की उड़ाई खिल्ली, स्लीपिंग में बताया कुम्भकर्ण | Navabharat (नवभारत)


Laal Singh Chaddha

Photo – Instagram

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) आमिर खान (Aamir Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर काफी चर्चा में है। फैंस उनके इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। हाल ही में अद्वैत चंदन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर किया है। वो सभी तस्वीर आमिर खान की है। जिसके जरिए निर्देशक ने आमिर खान की खिंचाई किया है।

डायरेक्टर द्वारा शेयर एक तस्वीर में आमिर खान सोफे पर सोते हुए दिखाई दे रहे है। जिसका अद्वैत चंदन ने खूब मजाक उड़ाया है। इतना ही नहीं अद्वैत चंदन ने आमिर खान की तुलना कुम्भकर्ण से कर दिया है। जिसको देखकर फैंस खूब हंस रहे है। अद्वैत चंदन द्वारा शेयर तस्वीर में आप देख सकते है कि आमिर खान सोफे पर तकिया को अपने गले से लगाए गहरी नींद में सो रहे है। अद्वैत चंदन ने कैप्शन में लिखा, ‘स्लीपिंग में भी परफेक्शनिस्ट। उठते ही नहीं हैं। कुंभकरण’ फैंस आमिर खान की इस तस्वीर पर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है। प्रशंसक इस पोस्ट पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

यह भी पढ़ें

वहीं अद्वैत चंदन ने आमिर खान की एक और तस्वीर शेयर किया है। जिसमें आमिर खान घोड़े पर बैठकर घुड़सवारी करते दिखाई दे रहे है।डायरेक्टर ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘यह तब की बात है जब उसने हमें घुड़सवारी के लिए प्रेरित किया, क्योंकि वह अपने घुड़सवारी कौशल का प्रदर्शन करना चाहते थे। मुझे घुड़सवारी से नफरत है, लेकिन वह मेरे चेक पर हस्ताक्षर करते है, इसलिए मेरे पास वास्तव में कोई विकल्प नहीं था। हेलमेट न चूकें।’

गौरतलब है कि आमिर खान की अभिनीत आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में आमिर खान ने कड़ी मेहनत की है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी अपने मुख्य किरदार में है। ये फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी।