Cinema

आलिया भट्ट को नशे की हालत में लेने पहुंचे रणबीर कपूर ! फैंस ने लिया…


रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) पत्नी आलिया भट्ट  (Alia Bhatt) को लेेने एयरपोर्ट पहुंचे थे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उनको ट्रोल किया जा रहा है.

News Nation Bureau | Edited By : Vaishnavi Dwivedi | Updated on: 11 Jul 2022, 08:53:37 AM

alia 1

Ranbir Kapoor, Alia Bhatt (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली :  

बॉलीवुड की शानदार जोड़ी रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट  (Alia Bhatt) इन दिनों पेरेंट्स बनने की वजह से खूब चर्चा बटोर रहे हैं. इनका प्यार जग जाहिर है. आलिया हाल ही में लंदन से अपना प्रोजेक्ट कंप्लीट कर मुबंई लौटी हैं. एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर लेने उनके हमसफर रणबीर पहुंचे थे, जिनको देखने के बाद आलिया खुशी से चिल्ला पड़ी और गाड़ी में बैठते हुए उनको गले लगाकर प्यार जताया. वहीं एक्टर गाड़ी से बाहर नहीं उतरे, लेकिन वो पैपराजी की नजरों से नहीं बच पाए फोटोग्राफरों ने गाड़ी के अंदर की ही उनकी तस्वीर ले ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, तस्वीरों को देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनको (Ranbir kapoor) ट्रोल करने लगे हैं. दरअसल, एक्टर को लेकर ये कहा जा रहा है कि वो अपनी वाइफ को नशे की हालत में लेने पहुंचे थे.  

यह भी जानिए –  सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की डेटिंग की खबर हुई कंफर्म, करण जौहर ने खोला राज

बता दें कि  जब रणबीर (Ranbir kapoor) आलिया (Alia Bhatt) को लेने एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वह कार में ही बैठे रहे थे. वह गाड़ी से नीचे नहीं उतरे. इस दौरान वह (Ranbir kapoor)कार की सीट पर कोने में बैठे मोबाइल फोन चलाते नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. कुछ फैंस ने यहां तक कह डाला है कि वह नशे की हालत में हैं.

इसके चलते रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘नशा में है क्या?’ वहीं एक अन्य यूजर ने रणबीर का बचाव किया और लिखा, ‘हद है बेचारे के बैठने के स्टाइल से भी दिक्कत है लोगों को.’ हालांकि सच क्या है वो अभी किसी को नहीं पता लेकिन एक्टर निशाने पर जरूर आ गए हैं. वैसे सेलेब्स को नेटिजन्स अक्सर ही ट्रोल करते हैं तो ये उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. 





संबंधित लेख

First Published : 11 Jul 2022, 08:53:37 AM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.