करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) का धमाकेदार ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया
‘Shamshera’ के लिए ऋषि कपूर ने दी थी रणबीर को वॉर्निंग (Photo Credit: फोटो- @duttsanjay Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) रिलीज को तैयार है. इस फिल्म में रणबीर का एक्शन भी दर्शकों को देखने को मिलने वाला है. करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) के निर्देशन में बनी इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. रणबीर के साथ वाणी कपूर और संजय दत्त (Sanjay Dutt) मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से रणबीर कपूर इसके प्रमोशन में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें: सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं नव्या नवेली! पैपराजी से छिपाया चेहरा
एक्शन, रोमांस, कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) को लेकर रणबीर कपूर को उनके पिता दिवंगर ऋषि कपूर से पहले ही वॉर्निंग मिली थी. रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता निर्देशक करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) के साथ फिल्म ‘अग्निपथ’ में काम कर चुके थे और उन्होंने कहा था कि तू बहुत पछताएगा. करण मल्होत्रा बहुत सख्त डायरेक्टर है. बहुत सारे टेक्स लेता है, बड़ा तड़पाता है, तो तैयार रहना!
रणबीर कपूर ने कहा कि हमने इस फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई की गर्मी में ऊनी कपड़े पहने हैं इसके साथ ही गर्मी में घनी दाढ़ी के साथ शूट करना भी मुश्किल था. रणबीर कपूर ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म से पहले कभी भी गुस्सैल वाला किरदार नहीं निभाया जिसकी वजह से उनके लिए ये किरदार काफी चैलेंजिंग था. फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) 22 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है.
संबंधित लेख
First Published : 11 Jul 2022, 06:30:41 PM
For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.