बॉलीवुड में जहां बड़े सितारों का राज है, वहीं कुछ ऐसे एक्टर भी हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल के दम पर अपना नाम बनाया है. बी-टाउन में ऐसा ही एक चमकदार उदाहरण हैं विनय पाठक (Vinay Pathak). 12 जुलाई 1968 को बिहार के भोजपुर जिले में जन्मे पाठक ने ज्यादातर अपनी कॉमेडी वाले किरदारों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में अपनी पहचान बनाई है.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि पाठक को एक्टिंग के प्रस्ताव तब ही से मिलने शुरू हो गए थे, जब वह स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क में स्टोनी ब्रुक में पढ़ाई कर रहे थे. आज उनके 53वें जन्मदिन पर (Vinay Pathak Birthday), हम उनके कुछ बेहतरीन कार्यों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए हर कोई उनकी सराहना करता है-
भेजा फ्राई- 2007 की ऑफ-बीट कॉमेडी थ्रिलर ‘भेजा फ्राई’ से विनय पाठक को पहला बड़ा ब्रेक मिला, साथ ही भारत भूषण नाम के इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए IIFA पुरस्कार के लिए नामांकन भी मिला. पाठक को कॉमेडी गोल्ड में कॉमिक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड भी मिला.
जॉनी गद्दार- 2007 में आई फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ में पांच ऐसे लोगों की कहानी है, जो गैर कानूनी काम करते हैं. विनय पाठक ने इस फिल्म में प्रकाश नाम का किरदार निभाया था, जो इस गैंग का हिस्सा होता है. इस किरदार के लिए उनके खूब तारीफें और आलोचना मिली थीं.
चलो दिल्ली- 2011 की कॉमेडी फ्लिक ‘चलो दिल्ली’ में लारा दत्ता और पाठक की असामान्य जोड़ी को दर्शकों और आलोचकों ने समान रूप से सराहा. लारा के साथ विनय ने अपने दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन से हमें चकित कर दिया.
खोसला का घोंसला- साल 2006 में आई फिल्म ‘खोसला का घोंसला’ में विनय पाठक, आसिफ इकबाल के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने एजेंट भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में अनुपम खेर और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में थे. फिल्म में विनय पाठक की कॉमेडी ने जमकर लोगों को गुदगुदाया.
रब ने बना दी जोड़ी- शाहरुख खान-स्टारर ‘रब ने बना दी जोड़ी’ ने विनय पाठक को अपना पहला फिल्मफेयर पुरस्कार नामांकन और दूसरा आईफा पुरस्कार नामांकन हासिल किया. फिल्म में विनय शाहरुख खान के दोस्त बने हैं. वह शाहरुख खान को स्टाइलिश बनाने में उनकी मदद करते हैं. विनय ने इस फिल्म में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है.
गौर हरि दास्तान- विनय पाठक के एक्टिंग करियर के सबसे यादगार प्रदर्शनों में, 2015 की अनंत महादेवन निर्देशित ‘गौर हरि दास्तान’ में उनका नाममात्र का चरित्र जीवनी नाटकों की कैटेगरी में अनंत काल तक चलने वाला है. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, लेकिन विनय को उनके काम की सराहना मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Birthday special
FIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 07:00 IST