देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में कपल को ताहो झील के बीच रोमांटिक पोज देते हुए देखा जा सकता है. प्रियंका के साथ बिताए गए इन खूबसूरत पलों को निक जोनस ने ‘मैजिक ऑवर’ कहा है. आपको बता दें कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा को एक वीडियो में गोल्फ खेलते हुए निक जोनस को चीयर करते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर कपल का यह वीडियो काफी पसंद किया गया था. अब इनकी नई मनमोहक तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.
प्रियंका-निक का ‘मैजिक ऑवर’
निक जोनस (Nick Jonas) ने प्रियंका के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैपशन में लिखा, ‘मैजिक ऑवर’. कैप्शन में उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. निक के कैप्शन के अनुसार, कपल की ये दिलकश तस्वीरें ताहो झील की हैं, जहां वे अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए खूब मजे किए.
@nickjonas Instagram Printshot
शानदार दिखा कपल
सामने आई तस्वीरों में झील के बीचो बीच प्रियंका-निक को बोट पर एक साथ रोमांटिक पोज़ देते हुए देखा जा सकता है. स्टार कपल के लुक की बात करें तो देसी गर्ल ऑरेंज ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक जैकेट कैरी कर अपने लुक को पूरा किया है. वहीं निक ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में कपल को बोट राइड का लुत्फ लेते देखा जा सकता है.
@nickjonas Instagram Printshot
सोशल मीडिया पर रहती हैं बेहद एक्टिव
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा काफी दिनों से भारत से दूर लॉस एंजिल्स में हैं. वह वहां अपने पति निक जोनस के संग अपना पैरेंट्स हुड एन्जॉय कर रही हैं. कपल ने इस साल की शुरुआत में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी का वेलकम किया था. बेटी के जन्म के बाद वह लागातार खबरों में है. इसके अलावा प्रियंका बराबर सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं और लगातार अपनी मनमोहक तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों का दिल जीत रही हैं.
@nickjonas Instagram Printshot
आने वाली फिल्में
काम की बात करें तो, प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘टेक्स्ट फॉर यू’ में देखी जाएंगी. इसके अलावा उनके पास शिल्पी सोमाया गौड़ा के उपन्यास ‘द सीक्रेट डॉटर’ पर आधारित एक फिल्म और भी, जिसमें वह सियाना मिलर के साथ देखी जाएंगी. वहीं वह फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ संग नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood news, Nick Jonas, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 12:10 IST