रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी, खुद खुलासा कर किया हैरान.
Deepika Padukone, Ranveer Singh (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली :
रणवीर सिंह (Ranveer Singh)और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) में कब प्यार कब शादी हुई ? किसी को कुछ पता नहीं चल पाया. फैंस ये जानना चाहते कि आखिर कब एक्टर को एक्ट्रेस से प्यार हुआ होगा ? लेकिन जब ये बात लोगों के सामने आई कि उनको दीपि से पहली नजर में पहला वाला प्यार हुआ था, तो सभी को हैरानी हो गई थी. हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बिना कुछ छिपाए अपनी पहली मीटिंग रिवील कर दी है. दोनों की मुलाकात काफी ज्यादा फिल्मी है. दोनों का प्यार फिल्म के सेट से ही शुरू हुआ था. लेकिन प्यार की स्टाइल और भी ज्यादा फिल्मी थी. जिस तरह एक्टर ने बताया वो तो पूरा ड्रीमी स्टाइल लग रहा था.
यह भी जानिए – करण के शो पर जब बेबो ने प्रियंका के एक्सेंट का उड़ाया था मजाक, वहीं सलमान ने कहा था- मैं वर्जिन हूं
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) संग पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया, ‘मेरी 2012 में उनसे मुलाकात हुई. हमारी फर्स्ट रीडिंग (स्क्रिप्ट) में और मैं उसे कभी नहीं भूल पाउंगा. डोरबेल बजी, मैंने ऐसे ही देखा और ये वुडेन के बड़े दरवाजे खुले. उन्होंने सब कुछ व्हाइट पहन रखा था और उसी समय हवा चली. ऐसा लग रहा था जैसे उस पल के लिए समय रूक गया हो.
स्लो मोशन में वह दरवाजे से चलकर आती हैं. हवा के साथ जुल्फें लहराती हैं. व्हाइट में बिल्कुल एक परफेक्ट विजन लग रहा था. यही था! मेरे लिए यह वही पल था. यह सबसे शानदार नजर का प्यार था.’ रणवीर ने जिस तरह सबकुछ बताया, जैसे सब आंखों के सामने चल रहा हो.
संबंधित लेख
First Published : 12 Jul 2022, 10:43:08 AM