Cinema

Sara ने Vijay Deverkonda को दिल में बसाकर Kartik को निकाला बाहर


‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के पिछले सीजन में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कहा था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहेंगी. लेकिन अब लग रहा है कि उन्होंने कार्तिक के बजाय विजय देवरकोंडा को अपने दिल में बसा लिया है.

News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 12 Jul 2022, 04:09:24 PM

sara ali khan vijay deverkonda

सारा अली खान ने खोले ये राज (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती हैं. अगर आपको ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) का वो पिछला सीजन याद होगा, जब सारा ने कहा था कि वो कार्तिक आर्यन (Sara Ali Khan Kartik Aaryan) को डेट करना चाहेंगी. वहीं, सारा अब पूरी तरह से बदल चुकीं हैं. उनकी जिंदगी में अब कार्तिक आर्यन के लिए कोई जगह नहीं है. इसका पता उनके हालिया बयान से चला है. जो उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ के लेटेस्ट सीजन 7 (Koffee With Karan 7) में दिया है. साथ ही इससे ये भी पता चल रहा है कि सारा के दिल में अब विजय देवरकोंडा (Sara Ali Khan Vijay Deverkonda) बस गए हैं. 


आपको बता दें कि इस दौरान की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल (Koffee With Karan 7 episode 2) हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि सारा अपनी बेस्टी और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ शो में एंटर करती हैं. इस दौरान करण जौहर (Karan Johar) ‘नमस्ते दर्शकों’ कहकर दोनों का स्वागत करते हैं, जो कि सारा अक्सर अपनी वीडियो में बोला करती हैं. जिसके बाद उनके बीच बातचीत शुरू हो जाती है. करण (Karan Johar Sara Ali Khan) एक्ट्रेस सारा से पूछते हैं कि वो किसे डेट करना चाहेंगी. जिस पर पहले तो सारा कोई जवाब देने से कतराती हैं. लेकिन फिर विजय देवरकोंडा का नाम ले लेती हैं. ये सुनकर जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor Vijay Deverkonda) हैरान रह जाती हैं. आपको बता दें कि इस शो के पिछले सीजन में विजय का नाम जान्हवी के होंठो पर था. उन्होंने विजय को डेट करने की बात कही थी. वहीं, सारा से करण के इस सवाल पर कि उनका एक्स उनका एक्स क्यों है? जिसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं, क्योंकि वो हर किसी का एक्स है. उनका ये जवाब करण को हैरान कर देता है. वहीं, जान्हवी ये सुनकर हंस पड़ती हैं. ये क्लिप देखने के बाद फैंस इस एपिसोड के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 

सारा का ये बयान सुनने के बाद जहां कुछ लोग इस पर फनी रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि सारा ने कार्तिक आर्यन को अपनी जिंदगी से निकाल फेंका और अब एक नया क्रश बना डाला. खैर, बात कर ली जाए ‘कॉफी विद करण’ की तो बीते 07 जुलाई से इसका आगाज हो चुका है. जिसके पहले एपिसोड (Koffee With Karan 7 episode 1) में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (Ranveer Singh Alia Bhatt) को देखा गया. वहीं, अब दूसरी एपिसोड में आप सारा और जान्हवी (Sara Ali Khan Janhvi Kapoor) को देखेंगे, जो कि 14 जुलाई को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. 





संबंधित लेख

First Published : 12 Jul 2022, 04:09:24 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.