Cinema

Brahmastra | अयान मुखर्जी ने बताया ‘ब्रह्मास्त्र’ के पीछे की कहानी, अलग-अलग अस्त्रों से कराया परिचय | Navabharat (नवभारत)


Brahmastra

Photo – Instagram

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अभिनीत आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर जब से प्रशंसकों के सामने आया है। तब से फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित है। वो इस फिल्म के रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं अब डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस फिल्म के पीछे की कहानियों का खुलासा अपने फैंस के बीच किया है। साथ ही उन्होंने इस फिल्म में प्रयोग हुए अस्त्रों से भी परिचय करवाया है।

अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो बताते है कि अस्त्रवर्स नाम की एक अनोखी दुनिया है और ब्रह्मास्त्र पार्ट -1 इसकी पहली फिल्म है। जिसकी शुरुआत प्रचीन भारत के एक दृश्य से होती है। अयान मुखर्जी ने नंदीअस्त्र, प्रभास्त्र, जलास्त्र, पवनास्त्र, वानरास्त्र, अग्निअस्त्र, वानराअस्त्र और आखिर सबसे शक्तिशाली अस्त्र ब्रह्मास्त्र से भी परिचय कराया। उन्होंने रणबीर कपूर को इस फिल्म में अग्निअस्त्र बताया है।

यह भी पढ़ें

इस फिल्म का निर्माण 3 पार्ट में होगी। ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट – 1’ में रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन भी अपने अहम किरदार में है। ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों रिलीज होगी।