Cinema

ललित मोदी ही नहीं, सुष्मिता सेन का इन सेलेब्स के साथ भी रहा है अफेयर


सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने कुछ वक्त पहले रोहमन शॉल के साथ अपने प्यार भरे रिश्ते का अंत कर दिया था. अब ऐसी चर्चाएं हैं कि एक्ट्रेस ललित मोदी को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने ललित मोदी से पहले कई सितारों को डेट किया था. आइए, उनकी लव लाइफ के बारे में जानते हैं. (फोटो साभार: Instagram@sushmitasen47@rohmanshawl@lalitkmodi)