Cinema

Good Luck Jerry Trailer: जाह्नवी कपूर बेचेंगी ड्रग्स


फिल्म ‘गुड लक जैरी’ (Good Luck Jerry) में ड्रग्स से जुड़ी एक कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें जाह्नवी कपूर बिहार से पंजाब में आई लड़की का किरदार निभा रही हैं

News Nation Bureau | Edited By : Akanksha Tiwari | Updated on: 14 Jul 2022, 04:32:00 PM

goodluck jerry trailer

Good Luck Jerry Trailer (Photo Credit: फोटो- @janhvikapoor Instagram)

नई दिल्ली:  

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘गुड लक जैरी’ (Good Luck Jerry) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में जाह्नवी का दमदार लुक नजर आ रहा है. फिल्म में ड्रग्स से जुड़ी एक कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें जाह्नवी कपूर बिहार से पंजाब में आई लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में एक लाइन लिखी दिखती है जिसमें लिखा है, ‘नशा चाहे जैसा है, होता है बेकार, शरीर तोड़ता, बीमारी लाता कर देता लाचार.’

यह भी पढ़ें: ऑल ब्लैक लुक में दिखा रणवीर सिंह का स्वैग, Video हो रहा वायरल



ट्रेलर की शुरूआत होती है जाह्नवी कपूर के सीन से जिसमें वो एक गैंग के सामने खड़ी दिखती हैं. गैंग के मुखिया से जाह्नवी कपूर कहती हैं, ‘सर हम काम करना चाहते हैं. मां बीमार है इलाज के लिए पैसे चाहिए.’ जिसके बाद गैंग का मुखिया कहता है कि ‘हम’ कौन और कितने लोग हैं साथ. इस पर गैंग से जुड़ा एक सदस्य कहता है कि ये लड़की बिहार से है और वहां मैं को हम बोलते हैं. फिल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जया कुमारी उर्फ जेरी का किरदार निभा रही हैं जो अपनी मां के इलाज की वजह से ड्रग्स सप्लाई का काम करने लगती है. 

फिल्म के ट्रेलर में आपको जाह्नवी कपूर का एक अलग अवतार देखने को मिलेगा. जाह्नवी के साथ दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे. फिल्म को सिद्धार्थ सेन ने डायरेक्ट किया है और इसका प्रोडक्शन आनंद एल राय और सुभाषकरण ने किया है.





संबंधित लेख

First Published : 14 Jul 2022, 04:32:00 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.