Cinema

Koffee With Karan S7 | सारा अली खान ने ‘कॉफी विद करण’ में किया अपने क्रश का खुलासा, मुस्कुरा पड़ी जाह्नवी कपूर | Navabharat (नवभारत)


Koffee With Karan S7

Photo – Instagram

मुंबई : करण जौहर (Karan Johar) के मच अवेटेड (Much-Awaited) चैट शो (Chat Show) ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के सातवें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ये शो कॉन्वर्सेशन और गॉसिप से भरपूर है। इस शो का आज दूसरा एपिसोड ऑनएयर होगा। इस एपिसोड की गेस्ट बॉलीवुड की बेस्टीज सारा अली खान और जाह्नवी कपूर है। जो इस एपिसोड में अपनी स्टोरीज शेयर करती नजर आएंगी। इस नए एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है।

जिसमें करण जौहर अभिनेत्रियों से सवाल करते नजर आ रहे है। जिसका जवाब एक्ट्रेस ने खुलकर दिया है। इतना ही नहीं सारा अली खान ने इस शो में अपने क्रश को लेकर भी बातें की है। जिसको वो डेट करना चाहती है। इस शो के मंच पर होस्ट करण जौहर ने सारा अली खान से सवाल करते हुए पूछा की आपका क्रश कौन है और किसे आप डेट करना चाहती है। जिसका जवाब अभिनेत्री ने मजाकिया अंदाज में दिया है। उन्होंने साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम बताया।

यह भी पढ़ें

जिसको वो डेट करना चाहती है। जिसे सुनकर जाह्नवी कपूर की हंसी छूट पड़ी। इसके बाद करण जौहर ने दोनों स्टार्स से कई सवाल किए। जिसका जवाब दोनों ही सितारों ने बड़े ही आसानी से दिया। इस वीडियो में एक और बात गौर करने वाली है और वो हैं इन अभिनेत्रियों की ड्रेस। जाह्नवी कपूर रेड सीक्विन बॉडीकॉन गाउन पहनी है। जो काफी कीमती है। जाह्नवी कपूर परफेक्ट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और सॉफ्ट ब्राउन आईशैडो के साथ हाइलाइटर भी लगाई है।

जाह्नवी कपूर अपने परफेक्ट लुक के साथ अपने बालों को भी खुला रखी है। वहीं सारा अली खान भी सबकी नजर आपनी तरफ खींचती नजर आ रही है। सारा अली खान ब्लैक एंड वाइट ड्रेस के साथ अपने चेहरे पर प्रॉपर मेकअप की हुई है। वो भी अपने बालों को खुला छोड़ी हुई है। इस शो के पहले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट नजर आई थी। ‘कॉफी विद करण’ सीजन 7 के दूसरे एपिसोड का प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 14 जुलाई यानी आज शाम 7 बजे एयर होगा।