मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) शो के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। कौन बनेगा करोड़पति शो दर्शकों का काफी मनोरंजन करता है। इस शो के ज्यादा से ज्यादा लोग देखते है। यहीं वजह है कि आमिर खान (Aamir Khan) ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ शो के पहले एपिसोड में शिरकत करेंगे। वह हॉट सीट पर बैठ कर हॉट अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब भी देकते दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इस फिल्म के प्रमोशन के चलते अभिनेता शो में पहुंचेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर आमिर के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी मौजूद रहेंगी। बता दें, आमिर खान चार साल बाद फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। यह फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म 11 अगस्त को पर्दे पर दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ का नया नियम
‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में अगर कोई प्रतियोगी 1 करोड़ में एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार होता है और उसका उत्तर गलत मिलता है, तो प्रतियोगी को केवल 3 लाख 20 हजार मिलते हैं। लेकिन ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में कंटेस्टेंट से 7.5 करोड़ का सवाल पूछा जाएगा। अगर कंटेस्टेंट इस सवाल का गलत जवाब देता है तो उसे सिर्फ 75 लाख ही मिलेंगे। चूंकि भारत आजादी की सालगिरह मना रहा है, ऐसे में इस साल 7.5 करोड़ रुपये का खास सवाल पूछा जाएगा। यह कार्यक्रम दर्शकों के लिए 8 अगस्त से उपलब्ध होगा।