Movie Review

Exclusive Interview | इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने मुझे दी कॉम्प्रोमाइज करने की सलाह: आयुषी खुराना | Navabharat (नवभारत)


आयुषी खुराना (Photo Credits: Instagram)

आयुषी खुराना (Photo Credits: Instagram)

स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला शो ‘अजूनी’ एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें एक्ट्रेस आयुषी खुराना लीड रोल में नजर आएंगी.

मुंबई: स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला शो ‘अजूनी’ एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें एक्ट्रेस आयुषी खुराना लीड रोल में नजर आएंगी. अभिनेत्री ने अपने इस शो को लेकरनवभारत संवादाता पूजा मिश्रा से विशेष बातचीत की जहां उन्होंने कई दिलचस्प बातें साझा की.

  • शो में आपका किरदार कितना दिलचस्प है ?

अजूनी का किरदार बेहद क्यूट और बबली नेचर का है जो अपने फैमिली से बेहद प्यार करती हैं. काफी ज्यादा संस्कारी होने के साथ वो अपने लिए स्टैंड लेना भी बखूबी जानती हैं. अजूनी सबको खुश रखने में विश्वास रखती हैं. उसके आगे की जिंदगी में काफी उथल- पुथल होने वाली है. अजूनी इस सब से कैसे लड़ेगी और कैसे समझौता करेगी. ये कहानी इसी के इर्द- गिर्द घूमती है.

 

  • शो को चुनने का मुख्य कारण क्या था ?

इस शो के लिए जब मैंने पहला ऑडिशन दिया था उसके बाद मुझे टीम से कोई रिस्पांस नहीं मिला. लेकिन कुछ महीनों के बाद मुझे फिर से ऑडिशन देने के लिए कहा गया जिसके बाद मेरा सिलेक्शन हो गया. अजुनी का किरदार के बारे में बात करें तो यह मेरे रियल लाइफ कैरेक्टर से काफी मिलता-जुलता है. मै खुद को काफी खुशनसीब मानती हूं कि मुझे इस शो से बतौर लीड काम करने का मौका मिला.

  • अपने को- एक्टर शोएब इब्राहीम के साथ आप किस तरह का बौंड शेयर करती हैं?

शोएब इब्राहीम के साथ काम करने का मेरा एक्सपिरिएंस काफी अच्छा रहा. मैं जब पहली बार उनसे सेट पर मिली तो टीम को हमारी जोड़ी काफी अच्छी लगी. शोएब मेरे को-एक्टर होने के साथ साथ काफी सपोर्टिव इंसान और एक मंझे हुए कलाकार हैं. वह सेट पर बहुत मजाक-मस्ती करते हैं और मुझे उनके साथ काम करके बहुत ख़ुशी महसूस हो रहा है.

  •  अभिनय फील्ड को चुनने पर पेरेंट्स की क्या प्रतिक्रिया थी ?

फॅमिली में मॉम के अलावा किसी को पता नहीं था कि मुंबई एक्ट्रेस बनने जा रही हूं. मेरी मां हमेशा से चाहती थी कि मैं एक्ट्रेस बनू. लेकिन मेरे पापा नहीं चाहते थे कि मैं इस फील्ड को ज्वाइन करू. मैं पापा से झूठ बोलकर मुंबई आयी थी. मैंने उनसे ये कहा था की वहां एक कोर्स करने जा रही हूं.  शुरुआत के दौर में मुझे काफी नेगेटिव लोग मिले जो कहते थे पैसे देकर काम कर लो. कुछ लोगों ने कहा कॉम्प्रोमाइज कर लो. उस वक्त मैं अन्दर से टूट गई थी जिसके बाद मैं अपने होम टाउन वापस चली गई थी. लॉकडाउन के बाद मैं वापस प्रोडक्शन हाउस के बाहर जाकर ऑडिशन देना शुरू किया और उसके बाद रुकी नहीं.  

  •  इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को किस तरह से फेस किया?

मैं पहले से ही इस मामले में क्लियर थी कि कभी गलत रास्तों पर नही जाउंगी. मैं काम अपनी मेहनत अपने दम पर करूंगी. 17 साल की उम्र में मुंबई आई थी जहां मुझे गाइड करने वाला कोई नहीं था. मै सब लोगों पर यकीन कर लेती थी. लेकिन अगर कुछ गलत होने हो तो कही न कही इसका अंदाजा मुझे पहले ही हो जाता था.