मुंबईः बहुत सारी पंजाबी फिल्मे डायरेक्ट कर चुके निर्देशक शिवम शर्मा (Shivam Sharma) अपनी पूरी टीम के साथ अब बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी हिंदी फिल्म “हैंकी पैंकी” (Hanky Panky) कनाडा में शूट होगी. मुम्बई में इस फिल्म का मुहूर्त हो गया है. इस फिल्म के साथ शेखर सुमन के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म में उनकी जोड़ी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम कांची सिंह के साथ जमेगी. अभिनेता के फैन उनकी बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर काफी उत्सुक हैं. अध्ययन सुमन को आखिरी बार 2016 में रिलीज हुई इश्क क्लिक में देखा गया था.
एपीटोम प्रोडक्शन हाउस के मालिक अश्विनी तनेजा हैं, जबकि पंजाबी फिल्म अकेडमी कनाडा का प्रोडक्शन हाउस है. महादेवी मोशन पिक्चर्स के मालिक सोनू कुंतल हैं रंगला पंजाब मोशन पिक्चर्स साथ मे हैं. फिल्म का नाम ‘हैंकी पैंकी’ जितना अनोखा है इसकी कहानी भी उतनी ही अलग और यूनिक है. फिल्म के निर्माता – अश्विन तनेजा व सोनू कुंतल है. सोनू कुंतल का कहना है कि मैं मुल्क, रेड, पलटन, शादी में जरूर आना” जैसी बॉलीवुड की कई फिल्मों से जुड़ा रहा हूं.
निर्देशक शिवम शर्मा ने कहा कि हैंकी पैंकी एक अलग जॉनर का सिनेमा होगा जो बड़े लेवल पर फिल्माया जाएगा. इसकी स्क्रिप्ट पर महीनों काम किया गया है. यह एक ऐसी हिंदी फिल्म है जो कनाडा के प्रोडक्शन हाउस से लेब्रेशन करके बनाई जा रही है. इस फिल्म का छायांकन विश्वनाथ प्रजापति और संगीतकार विवियन रिचर्ड, गीतकार रवि सुड्डा है, जबकि स्क्रीनप्ले व डालोगे वी वी शर्मा , सह- निर्देशक शिखा शर्मा हैं.
बतौर निर्देशक शिवम शर्मा ने कई हिट पंजाबी फिल्मों का निर्देशन किया है. उनके नाम हैं किन्ना करदे हा प्यार, भगत सिंह दी उडीक, ढोल रत्ती, अंग्रेज पुत, अल्लहर व्रेस और कमले है. इस फ़िल्म के स्टार कास्ट – अध्यन सुमन, कांची सिंह , अर्श चावला, सुमित निजर, नर्वेल सिंह, गुरमीत सिंह, इत्यादि हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Adhyayan Suman, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 19:37 IST