Cinema

रणबीर कपूर का खुलासा, आलिया भट्ट के साथ Parenthood को लेकर डरा हुआ हूं… जानें और क्या बोले एक्टर


रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने जीवन के सबसे खूबसूरत फेज में जल्द ही एंट्री लेने वाले हैं. आलिया ने प्रेग्नेंसी की खबर सुनाकर फैंस को खुश कर दिया है. अपने नए रोल को लेकर जितनी एक्साइटेड और अलग-अलग इमोशनल फेज से आलिया गुजर रही हैं उसी तरह रणबीर भी गुजर रहे हैं. हालांकि रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन में इन दिनों जुटे हुए हैं. इस फिल्म में संजय दत्त, वाणी कपूर जैसे सितारे भी हैं. अपने एक इंटरव्यू में रणबीर ने पापा बनने के दौरान होने वाली अपनी फीलिंग्स के बारे में खुल कर बात की.

पिंकविला से बात करते हुए रणबीर कपूर ने अपने दिल की बात कही. एक्टर से जब पूछा गया कि पापा बनने को लेकर कितने एक्साइटेड हैं ? इस सवाल के जवाब में रणबीर ने कहा कि ‘मुझे नहीं मालूम कि मैं क्या कहूं, क्योंकि ये सफर शुरू होने वाला है. लेकिन मैं रोमांचित, उत्साहित, डरा और भयभीत हूं लेकिन बहुत आभारी हूं. ईश्वर की ओर से एक उपहार है और मुझे उम्मीद है कि मैं इस रोल के लिए खुद का बेस्ट वर्जन हो सकता हूं’.

alia bhatt,ranbir kapoor,ranbir kapoor alia bhatt baby,alia bhatt ranbir kapoor,alia bhatt pregnant, आलिया भट्ट रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट बेबी , आलिया भट्ट ,रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट प्रेग्नेंट

रणबीर, आलिया बनने वाले हैं माता-पिता. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aliaabhatt)

रणबीर-आलिया के लिए है नया एहसास
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी करने के तुरंत बाद अपने –अपने प्रोजेक्ट्स को निपटाने में जुट गए. आलिया जहां हॉलीवुड डेब्यू फिल्म की शूटिंग निपटाने में जुटी रहीं वहीं रणबीर ‘शमशेरा’ और ‘ब्रम्हास्त्र’ को लेकर बिजी रहें. अब जब दोनों माता-पिता बनने वाले हैं तो एक नए एहसास से गुजर रहे हैं. रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ 22 जुलाई 2022 को रिलीज होने वाली है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने खुलासा किया कि ‘शमशेरा’  के वीएफएक्स करीब ढाई साल में पूरे हुए.

ये भी पढ़िए-आलिया भट्ट को प्रपोज करना रणबीर कपूर के लिए था बेहद आसान, एक्टर ने किया खुलासा

रणबीर-आलिया की पहली फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’
रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘शमशेरा’ के बाद फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया और रणबीर पहली बार स्क्रीन पर एक साथ दिखेंगे. फैंटेसी ड्रामा फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा रश्मिका मंदाना के साथ संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनीमल’ में भी काम कर रहे हैं.

Tags: Alia Bhatt, Ranbir kapoor