Cinema

Rakul Preet Singh ने शेयर की Photo, लिखा अनोखा कैप्शन


इंस्टाग्राम पर रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को 22 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं

News Nation Bureau | Edited By : Akanksha Tiwari | Updated on: 14 Jul 2022, 12:51:03 PM

rakul 1

Rakul Preet Singh ने शेयर की Photo (Photo Credit: फोटो- @rakulpreet Instagram)

नई दिल्ली:  

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर रकुल प्रीत सिंह को 22 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में रकुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो वायरल हो रही है. इस तस्वीर में रकुल का लुक कमाल लग रहा है. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) तस्वीर में क्रॉप टॉप और लूज ट्राउजर में दिखाई दे रही हैं. रकुल की इस तस्वीर को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. रकुल ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘And where she stood , she stood tall.’

यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे का क्रश था ये एक्टर, बताया ब्रेकअप से निपटने का उपाय


साल 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने अपनी पहली ही फिल्म से खास पहचान बना ली थी. रकुल अब तक ‘दे दे प्यार दे’ और ‘रनवे 34’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हाल ही में रकुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें रकुल क्रिकेट लेजेंड कपिल देव और आध्यात्मिक गुरू सद्गुरू के साथ गोल्फ खेलती दिख रही थीं. वीडियो के साथ रकुल ने लिखा, ‘वॉशिंगटन डीसी में सद्गुरू और कपिल देव के साथ एटीए सम्मेलन शुरू करने से बेहतर क्या हो सकता है.’ देखें ये वीडियो…


रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के करियर की बात करें तो वह ‘थैंक गॉड’, ‘डॉक्टर जी’ और ‘मिशन सिंड्रेला’ में नजर आएंगी. रकुल प्रीत सिंह ने आखिरी बार फिल्म ‘रनवे 34’ में काम किया था, जिसे अजय देवगन ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन रकुल के साथ लीड रोल में थे. रकुल प्रीत सिंह ने नेटफ्लिक्स के ‘सरदार का ग्रैंडसन’ में भी अभिनय किया, जिसमें अर्जुन कपूर और नीना गुप्ता ने मुख्य किरदार निभाया था. 

रकुल प्रीत सिंह के निजी जीवन की बात करें तो वह अभिनेता जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं और एक्ट्रेस ने जैकी संग अपने रिश्ते को जन्मदिन पर कंफर्म किया था. जैकी भगनानी ने अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड रकुल प्रीत को सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ ही उन्होंने एक प्यार नोट लिखा था. 





संबंधित लेख

First Published : 14 Jul 2022, 12:50:52 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.