Cinema

Emergency Teaser Reaction | ‘इमरजेंसी’ का टीजर देख अनुपम खेर ने कंगना रनौत को बताया ‘शानदार’, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी की वाहवाही | Navabharat (नवभारत)


‘इमरजेंसी’ का टीजर देख अनुपम खेर ने कंगना रनौत को बताया ‘शानदार’, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी की वाहवाही

मुंबई: कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर काफी उत्साहित है। अभिनेत्री लगातार फैंस को इस फिल्म से जुड़ा अपडेट देते रहती हैं। पोस्टर रिलीज के बाद गुरुवार को कंगना ने ‘इमरजेंसी’ का टीजर जारी किया था। इसमें अभिनेत्री पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी (Prime Minister Indira Gandhi) के किरदार में काफी अच्छी नजर आई। उनका यह रोल और गेटअप ने दर्शकों को काफी हैरान कर दिया था। फैन लगातार कल से लेकर आज तक टीजर पर अपनी देते हुए नजर आ रहे हैं। 

इस लिस्ट में अब अभिनेता अनुपम खेर और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का नाम भी शामिल हो गया है। इन दिनों ने सोशल मीडिया पर ‘इमरजेंसी’ फिल्म के टीजर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं। अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- ‘प्रिय #KanganaRanaut! #Emergency एक उत्कृष्ट टीज़र है… आप वास्तव में शानदार हो! मेरे दादा जी कहते हैं, ‘बहते हुए दरिया को कोई रोक नहीं सकता। जय हो।’

यह भी पढ़ें

वहीं निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘वाह… वाह… वाह… @kanganaranaut की #Emergency का पहला लुक क्या शानदार है। और उतना ही प्रभावशाली टीजर है।’ फिल्म के टीजर को यहां देखें-

साल 2021 में कंगना ने अपने प्रोजेक्ट ‘इमरजेंसी’ का शानदार तरीके से खुलासा किया था। फिल्म धाकड़ के रितेश शाह ने इसे लिखा है।