रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. शुक्रवार की शाम रणबीर और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) एक अवॉर्ड फंक्शन में मिले. दोनों ने अपनी शानदार मौजूदगी से फैंस को ‘ये जवानी है दीवानी’ (Yeh Jawaani Hai Deewani) के दिनों की याद दिला दी. दोनों एक्टर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस जमकर दोनों की तारीफ कर रहे हैं.
आदित्य रॉय कपूर और रणबीर कपूर ने साल 2013 में अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में साथ काम किया था. इनकी दोस्ती ने सबका दिल जीत लिया था. दोनों जब एक इवेंट में पहुंचें तो रणबीर ने आदित्य को स्टेज पर बुलाया और गले लगाया. इतना ही नहीं रणबीर ने आदित्य को पप्पी भी दी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
फैंस को याद आया ‘ये जवानी है दीवानी’ वाले दिन
रणबीर और आदित्य कपूर का ब्रोमांस देख एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा ‘बॉलीवुड के 2 मोस्ट हैंडसम एक्टर’. दूसरे ने लिखा ‘दोनों इंडस्ट्री के मोस्ट स्टाइलिश जेंटलमैन हैं’. वहीं एक ने लिखा ‘ये जवानी है दीवानी वाला टाइम’. कई यूजर्स ने इस फिल्म के ‘बनी’ और अवी’ को याद किया तो एक ने इनकी दोस्ती को एडोरेबल बताते हुए आदित्य-रणबीर के बीच का ‘ब्रोमांस’ नोटिस किया.
‘ये जवानी है दीवानी’ में साथ थे रणबीर-आदित्य
बता दें कि रणबीर कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म में दीपिका पादुकोण और काल्कि कोचलिन थी. फिल्म की कहानी नैना यानी दीपिका के चारो तरफ घूमती है रणबीर ने बनी का रोल किया था जो नैना के प्यार में पड़ जाते हैं.
ये भी पढ़िए-रणबीर कपूर को ‘बर्फी’ में काम करते देख नाराज हो गए थे संजय दत्त, गुस्से में पूछा-‘अब अगली क्या लड्डू, पेड़ा करोगे?’
‘शमशेरा’ के प्रमोशन में बिजी हैं रणबीर कपूर
बता दें कि रणबीर कपूर स्टारर ‘शमशेरा’ 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वाणी कपूर और संजय दत्त के साथ रणबीर का दमदार अंदाज देखने को मिलने वाला है. ‘शमशेरा’ के अलावा रणबीर फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ में नजर आएंगे जो 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है.इस फिल्म में पहली बार आलिया के साथ रणबीर स्क्रीन पर नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aditya Roy Kapur, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 11:36 IST