Cinema

Sushmita Sen-Lalit Modi Dating | ललित मोदी के साथ सुष्मिता सेन के डेटिंग पर बोले पिता शुबीर सेन- ‘फोन पर बेटी से बात हुई लेकिन…’ | Navabharat (नवभारत)


ललित मोदी के साथ सुष्मिता सेन के डेटिंग पर बोले पिता शुबीर सेन- ‘फोन पर बेटी से बात हुई लेकिन…’

मुंबई” बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) लगातार भगोड़े बिजनेसमैन ललित मोदी (fugitive businessman Lalit Modi) के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। जब से ललित मोदी ने इस रिश्ते की पुष्टि की है तब से अदाकारा काफी ट्रोल हो रही है। फैंस के लेकर सोशल मीडिया के यूजर सुष्मिता सेन को खरी-खोटी सुना रहे हैं। ऐसे में अब अभिनेत्री के पिता सेवानिवृत्त वायु सेना अधिकारी शुबीर सेन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। शुबीर सेन ने कहा कि सुष्मिता और ललित के रिलेशनशिप के बारे में कुछ भी  पता नहीं है। इन दोनों ने अभी तक शादी नहीं की हैं।’ 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सुष्मिता सेन के पिता ने कहा- ‘मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है। मैंने सुबह अपनी बेटी से बात की लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। मैंने पहली बार ट्वीट देखा जब आपने मुझसे इसका जिक्र किया। जब मैं इसके बारे में नहीं जानता तो मुझे नहीं पता कि मुझे क्या कहना चाहिए।’

यह भी पढ़ें

 

यह पूछे जाने पर कि क्या शुबीर को ललित और रिश्ते के बारे में पता था, उन्होंने कहा, ‘मैं बस इतना कह रहा हूं कि मुझे अभी तक इसके बारे में पता नहीं है। हम आम तौर पर बच्चों, स्वास्थ्य के बारे में बात करते हैं, अगर कुछ होता तो मैं तुमसे कह देता, छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।’ शुबीर के मुताबिक, सुष्मिता फिलहाल लंदन में हैं और अपने दोस्तों के साथ समय बिता रही हैं। हालांकि उसने अपने रिश्तेदारों को ललित के बारे में पहले कभी नहीं बताया।