Cinema

कमजोरी को Sushmita Sen ने दिया ताकत का नाम, कहा- इसलिए नहीं की शादी


सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर चर्चा में रहीं हैं. हाल ही में वो ललित मोदी को डेट करने की खबरों के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. इस बीच सुष्मिता के शादी न करने के पीछे की वजह वायरल हो रही है.

News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 16 Jul 2022, 12:15:01 PM

Sushmita Sen

सुष्मिता सेन ने दिया ऐसा बयान (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर चर्चा में रहीं हैं. वहीं, उन्होंने हमेशा बेबाकी से कुछ मुद्दों पर अपनी राय रखी है. ऐसे में जब बात उनकी खुद की शादी की हो और उस पर एक्ट्रेस अपनी राय न दें, ऐसा हो नहीं सकता. हाल ही में उनका एक बयान वायरल हो रहा है. जिसमें सुष्मिता अपने सिंगल (Sushmita Sen on being single) होने की बात करती दिख रहीं हैं. एक्ट्रेस ने शादी न करने के अपने फैसले को अपनी ताकत बताया है. जो इस समय सुर्खियों में बना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में सलमान खान (Sushmita Sen Salman Khan) का भी जिक्र किया है. जिस बारे में हम आपको बताने वाले हैं. 


सुष्मिता (Sushmita Sen statement) ने अपने बयान में कहा कि आप दो ऐसे लोगों से सवाल करते हैं, जो सिंगल होना सेलिब्रेट करते हैं. वो इसलिए सिंगल नहीं हैं, क्योंकि उन्हें कोई मिला नहीं. हमनें ऐसा अपनी च्वॉइस किया है. गो सलमान! गो सुष! उनका दिया ये बयान इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं. जहां कुछ लोग एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स के नेगेटिव कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. आपको बताते चलें कि एक्ट्रेस ने भले शादी नहीं की. लेकिन वो कई रिलेशनशिप (Sushmita Sen relationships) में रह चुके हैं. ललित मोदी से पहले सुष्मिता के नौ बॉयफ्रेंड्स (Sushmita Sen boyfriends) रह चुके हैं. जिनमें रोहमन शॉल, विक्रम भट्ट, विक्रम भट्ट, बंटी सचदेव, वसीम अकरम, रितिक भसीन, मुदस्सर अजीज, इम्तियाज खत्री, सबीर भाटिया का नाम शामिल है. हालांकि, इनमें से कुछ के साथ एक्ट्रेस का रिलेशन कभी ऑफिशियल हुआ ही नहीं.

गौरतलब है कि एक्टर बीते दिन आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Sushmita Sen Lalit Modi) संग उनकी डेटिंग की खबरों के चलते चर्चा में आ गई. ये खबर सामने आने के बाद पहले फैंस को लगा कि दोनों ने शादी (Sushmita Sen Lalit Modi marriage) कर ली है. जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए थे. हालांकि, फिर ललित मोदी ने एक दूसरा पोस्ट करते हुए ये साफ किया कि वे दोनों फिलहाल शादीशुदा नहीं हैं, केवल एक-दूसरे को डेट (Sushmita Sen Lalit Modi dating) कर रहे हैं. लेकिन जल्द ही शादी करेंगे. लेकिन ये खबर भी एक्ट्रेस के फैंस के लिए चौंकाने वाली थी. 





संबंधित लेख

First Published : 16 Jul 2022, 12:15:01 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.