मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और आईपीएल के फाउंडर और भगोड़े बिजनेसमैन ललित मोदी (fugitive businessman Lalit Modi) इन दिनों अपने प्यार भरे रिश्ते को लेकर हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं। दोनों के रिश्ते की खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इन दोनों के रिश्ते का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेत्री को सोने की खुदाई करने वाला भी कहा है। अब इस मामले में ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
राखी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘वाह ललितजी! आपने क्या हाथ मारा है! सीधे सुष्मिता सेन.. जब मैंने ललितजी और सुष्मिता को एक साथ देखती हूं तो मुझे बाप-बेटी जैसा महसूस होता है। सुष्मिता मिस यूनिवर्स हैं और मुझे नहीं पता कि ललितजी कौन हैं।’ उसके बाद वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने राखी को बताया कि ‘ललित मोदी हमारे देश का पैसे लेकर भाग गए है। उस पर राखी ने कहा- ‘पैसे लेकर भाग जाओगे तो बड़ी हेरोइन नहीं मिलेगी। पैसे नहीं तो कौन पूछेगा। इस समय में कोई भी आपके चेहरे की ओर नहीं देखता, वह केवल पैसे को देखता है।’
यह भी पढ़ें
बता दें, पिछले दिनों ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट कर अपने प्यार का इजहार किया था। उन्होंने अपने पोस्ट के जरीए बताया कि ‘वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।’