Cinema

कैसे 89 किलो की Bhumi Pednekar बनीं लोगों के दिलों की चाहत?


भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अब इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं. हालांकि, उन्होंने कर दिखाया. आज हम आपको एक आम भूमि के स्टारडम पाने की कहानी इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.

News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 18 Jul 2022, 03:32:58 PM

Bhumi pednekar

भूमि पेडनेकर ने ऐसे पाया स्टारडम (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

‘दम लगा के हईशा’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अब इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं. लेकिन किसने सोचा था कि पहली ही फिल्म में हेल्थी फिगर के साथ आयी भूमि इंडस्ट्री में कुछ कर भी पाएंगी या नहीं. लेकिन उन्होंने खुद को साबित करके दिखा दिया. अब जैसा कि आप जानते हैं कि एक्ट्रेस आज अपना जन्मदिन (Bhumi Pednekar birthday) मना रहीं हैं. तो इस खास मौके पर हम आपको उनके करियर (Bhumi Pednekar carrer) की शुरुआत से लेकर अब तक कि कहानी बताने वाले हैं. बाकी उनका भविष्य तो आपने सामने ही आएगा. 

भूमि पेडनेकर महाराष्ट्र के गृह और श्रम मंत्री, दिवंगत सतीश पेडनेकर की बेटी हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले करीब 6 सालों तक यश राज फिल्म्स के अंतर्गत असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर (Bhumi Pednekar assistant casting director) के तौर पर काम किया. जिसके बाद साल 2015 में आखिरकार उन्हें फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ (Dum Laga Ke Haisha) में मौका मिला. जिसमें उन्होंने एक ओवरवेट महिला का किरदार निभाया था. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना उनके साथ लीड रोल में थे. दर्शकों को ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आयी. वहीं, एक्ट्रेस को उनके काम के लिए खूब सराहना मिली. आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन 30 किलो बढ़ाया था. जिसे बाद में उन्होंने जिम कर घटाया. फिर साल 2017 में एक्ट्रेस ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ में नज़र आयी. जिसमें उनके साथ पूरी टीम ने मिलकर समाज को एक बड़ा मैसेज दिया. 

जिसके बाद भूमि के पैर कहां थमने वाले थे. बल्कि वो तो अब और ऊंची उड़ान भरने की फिराक में थे. उन्हें वो मौके भी मिले. एक्ट्रेस फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘बधाई दो’ जैसी फिल्मों में दिखाई दी. वहीं, अभी भी उनके पास पाइपलाइन (Bhumi Pednekar upcoming movies) में कई फिल्में हैं. जिनमें ‘रक्षा बंधन’ ‘भक्षक’, ‘अफवाह’, ‘तख्त’ का नाम शामिल है. दर्शकों को एक्ट्रेस की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. जिसके लिए वे अक्सर अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर करते नज़र आते हैं.  

 





संबंधित लेख

First Published : 18 Jul 2022, 03:32:58 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.