Cinema

अमिताभ बच्चन का अतरंगी पजामा देख उड़े लोगों के होश, बोले- ‘सर रणवीर सिंह से दोस्ती कर ली क्या’


हाइलाइट्स

अमिताभ बच्चन का अल्ट्रा कूल लुक
बिग बी के लुक पर आए मजेदार रिएक्शन
अमिताभ बच्चन ने अतरंगी पजामे में शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर अपने क्विज रियेलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अगले सीजन के साथ लौट रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 14) से कई प्रोमो भी जारी किए जा चुके हैं. बतौर होस्ट मंच पर अमिताभ बच्चन अक्सर सूट-बूट में नजर आते हैं. लेकिन, इस बीच बिग बी का नया लुक सुर्खियों में है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह एक अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. अब हर तरफ अमिताभ बच्चन के इस लुक की चर्चा हो रही है.

इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उन्हें देखकर फैंस भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ये अमिताभ बच्चन ही हैं. फोटोज में बिग बी का जो लुक देखने को मिल रहा है, आपने कभी उन्हें ऐसे लुक में देखने के बारे में नहीं सोचा होगा, तभी सोशल मीडिया यूजर्स के लिए भी यह थोड़ा हैरान कर देने वाला है.

इन तस्वीरों में बिग बी व्हाइट हूडी और हैरम पैंट पहने नजर आ रहे हैं. उनका यह ब्लू कलर का अतरंगी पजामा अब चर्चा में है. खुद बिग बी ने भी अपने इस कूल लुक का मजाक बना दिया है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘पहनने को दे दिया पजामा, लगा साड़ी को फाड़ा, आगे छोटी जेब दे दी, और पीछे लगा है नाड़ा.’

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan pajama, Amitabh Bachchan new photos, Amitabh Bachchan instagram, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन की तस्वीरें, अमिताभ बच्चन फोटो, bollywood news

अमिताभ बच्चन के लुक पर यूजर्स के मजेदार कॉमेंट. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @amitabhbachchan)

फोटोज पर रिएक्शन देते हुए लोगों ने बिग बी के लुक की तुलना रणवीर सिंह से करना शुरू कर दिया. दरअसल, रणवीर सिंह अपने एक्सपेरिमेंटल लुक्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसे में यूजर्स ने बिग बी से रणवीर सिंह से जुड़े सवाल करना शुरू कर दिया. एक ने लिखा- ‘सर, रणवीर सिंह से दोस्ती कर लिए हैं क्या.’ एक और यूजर लिखता है- ‘सर, लगता है ये पैजामा रणवीर सिंह जी ने डिजाइन किया होगा.’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘देखा आपने लापरवाही का नतीजा.’

बिग बी के फोटो का कॉमेंट बॉक्स ऐसी ही प्रतिक्रियाओं से भरा हुआ है. कई यूजर्स ने बिग बी के नए लुक पर मजेदार कॉमेंट किए हैं. वहीं कई ने उनके कैप्शन की भी तारीफ की. हालांकि, एक वर्ग ऐसा भी है, जिन्हें अमिताभ बच्चन का यह अल्ट्रा कूल लुक पसंद आ रहा है.

Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati, KBC