Cinema

Kareena Kapoor Italy Vacation: सैफ अली खान और बेटों संग लंदन के बाद इटली पहुंचीं करीना कपूर


करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. लंबे ब्रेक के बाद करीना इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को थियेटर में रिलीज हो रही है. इस फिल्म का प्रमोशन करने के साथ-साथ एक्ट्रेस फुल वेकेशन भी एन्जॉय कर रही हैं.

हाल ही में अपनी बहन करिश्मा कपूर और गर्ल गैंग के साथ छुट्टियां मनाती हुईं नजर आई थीं. इसके साथ ही अपने मियां सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और बच्चों के साथ लंदन में मस्ती करने के बाद अब इटली पहुंची हुई हैं.

(फोटो साभार: kareenakapoorkhan/Instagram)

करीना कपूर खान ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कर इटली ट्रिप के बारे में बताया है. सैफ अली खान के साथ साथ अपने छोटे बेटे जेह के साथ करीना फुर्सत के मूड में नजर आ रही हैं. पिंक कलर के टाई-डाई प्रिंट वाली लूज शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स में एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ बेहद खुशनुमा पल बिताती नजर आ रही हैं. करीना के इस स्टाइलिश अंदाज को देख भला कौन न फिदा हो जाए. इस तस्वीर में जेह प्रैम में मस्ती से लेटे हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर करीना ने कैप्शन में लिखा ‘ब्यूटीफुल’.

करीना कपूर का बिंदास अंदाज
इससे पहले करीना कपूर ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें सैफ अली खान और तैमूर किसी के साथ जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को पीछे से क्लिक किया गया है. करीना ने इसे पोस्ट कर लिखा था ‘फादर, गॉड फादर..सन’. इस तस्वीर पर करीना की ननद सबा पटौदी ने लिखा था ‘शानदार पल’.

(फोटो साभार: kareenakapoorkhan/Instagram)

इससे पहले अपनी गर्ल गैंग के साथ लंदन की सड़कों पर स्टाइलिश अंदाज में करीना नजर आई थीं. इस मौके पर बहन करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा थीं. करीना कपूर खान ने अपने हस्बैंड सैफ अली खान के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी. सैफ-करीना ने इंग्लैंड ट्रिप के दौरान ली गई तस्वीरों में इनका प्यार झलक रहा था.

Kareena Kapoor, Kareena London trip, Kareena Kapoor Photos, Taimur Ali khan, Saif Ali khan, Jeh Ali khan, करीना कपूर लंदन ट्रिप, करीना कपूर फोटोज

करीना अगली बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. (फोटो साभार: Instagram@kareenakapoorkhan)

करीना कपूर अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मना रही हैं
करीना कपूर खान फिल्मों के साथ-साथ एंडोर्समेंट करती रहती हैं. करीना की खासियत है कि चाहे वह कितनी भी बिजी क्यों न हो, अपने बिजी शेड्यूल के बीच से अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए वक्त निकाल ही लेती हैं.

Tags: Kareena Kapoor Khan, Saif ali khan