Cinema

2017 का एक्ट्रेस हमला मामला पर 22 जुलाई तक जांच समाप्त करने का निर्देश


केरल हाई कोर्ट ने सोमवार को एक्टर दिलीप से जुड़े 2017 के एक्ट्रेस हमले के मामले से संबंधित साजिश मामले की जांच पूरी करने के लिए अपराध शाखा को दिए गए समय को बढ़ाने से इनकार कर दिया.

News Nation Bureau | Edited By : Vaishnavi Dwivedi | Updated on: 19 Jul 2022, 03:20:06 PM

DILEEP 1

Actress Assault Case (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली :  

केरल हाई कोर्ट ने सोमवार को एक्टर दिलीप से जुड़े 2017 के एक्ट्रेस हमले के मामले से संबंधित साजिश मामले की जांच पूरी करने के लिए अपराध शाखा को दिए गए समय को बढ़ाने से इनकार कर दिया. जस्टिस कौसर एडप्पागथ ने संबंधित साजिश मामले में जांच समाप्त करने के लिए समय मांगने वाली अपराध शाखा की याचिका को खारिज कर दिया और 22 जुलाई तक अतिरिक्त आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया. अदालत ने 3 जून को अपराध शाखा को जांच पूरी करने और अतिरिक्त आरोप पत्र दाखिल करने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया था. 

यह भी जानिए –  संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने दिखाए अपने बॉडी पर पड़े निशान, उनकी दूसरी मां ने किया ऐसा कमेंट

प्रोसेक्यूटर ने एक्टर दिलीप के मोबाइल फोन से सबूतों की जांच के लिए और मामले में और गवाहों से पूछताछ के लिए और समय मांगा था. 9 जनवरी को, क्राइम ब्रांच ने एक टीवी चैनल द्वारा दिखाए गए दिलीप के एक कथित ऑडियो क्लिप के आधार पर एक जांच अधिकारी द्वारा दायर एक शिकायत पर मामला दर्ज किया था, जिसमें एक्टर को कथित तौर पर अधिकारी पर हमला करने की साजिश करते हुए सुना गया था.

एक्टर के साथ पांच अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 116, 118, 120 बी, 506, और 34 शामिल हैं. हालांकि हाई कोर्ट ने साजिश के मामले में दिलीप को जमानत दे दी थी. तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री-पीड़ित का 17 फरवरी, 2017 की रात को जबरन वाहन में घुसने और बाद में कुछ लोगों ने उसकी कार में दो घंटे तक कथित तौर पर अपहरण और छेड़छाड़ की थी.  2017 के मामले में एक्टर दिलीप समेत 10 आरोपी हैं और पुलिस ने सात को गिरफ्तार किया है. बाद में दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया और जमानत पर रिहा कर दिया गया.





संबंधित लेख

First Published : 19 Jul 2022, 03:20:06 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.