सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं. ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ रिलेशनशिप को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ललित मोदी ने सुष्मिता संग अपने रिलेशनशिप को ट्वीट कर रिवील किया, जिसके बाद ट्रोल्स ने सोशल मीडिया पर मीम्स से लेकर एक्ट्रेस को ‘गोल्ड डिगर’ तक कहा दिया. हालांकि, ट्रोलिंग के बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने एक नया पोस्ट (Sushmita Sen New Post) किया है, जिसको देख उनके फैंस प्यार बरसा रहे हैं.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ललित मोदी (Lalit Modi) संग रिलेशनशिप की खबरों और ट्रोलिंग के बीच एक्ट्रेस ने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने बताने की कोशिश की है कि वह अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं.
शेयर की हैप्पी सेल्फी
एक्ट्रेस ने अपनी मुस्कुराते हुए अपनी एक सेल्फी शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा पोस्ट फैंस के नाम लिखा है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने फैंस पर प्यार लुटाने की कोशिश की है, जिन्होंने इतना कुछ होने के बाद भी उनका साथ नहीं छोड़ा. सेल्फी में सुष्मिता सेन ब्लू कलर का टॉप पहने मुस्कुराती नजर आ रही हैं. उन्होंने सनग्लासेस लगाए हैं और कार में बैठी हैं.
ऐसे शेयर किया हैप्पी रिमांइडर
सेल्फी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘#gentlehappyreminder आप सभी से बहुत प्यार करती हूं. #duggadugga #yourstruly.’
फैंस ने बरसाया प्यार
सुष्मिता के पोस्ट शेयर करते ही फैंस उस पर प्यार बरसाते दिखे. यकीनन फैंस का ये प्यार देख कर सुष्मिता काफी खुश हो रही होंगी. सुष्मिता के इस पोस्ट पर उनकी बेटी रेने ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं आपको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं… बात खत्म हो गई.’ एक फैन ने कॉमेंट करते हुए लिखा- ‘शुक्रिया आप मेरी प्रेरणा हैं, लव यू मैम.’ एक अन्य ने लिखा, ‘आपको भी ढेर सारा प्यार.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसे ही मुस्कुराते रहिए.’ फैंस हार्ट इमोजी बनाकर भी प्यार जता रहे हैं.
सेलेब्स ने दिया सुष्मिता का साथ
आपको बता दें कि ललित मोदी संग रिश्ते को लेकर जब सुष्मिता सेन के लेकर लोगों ने टारगेट करना शुरू किया, तो कई बॉलीवुड सेलेब्स ने एक्ट्रेस के लिए पोस्ट कर उनकी हौसला बढ़ाया, इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी, रणवीर सिंह का नाम दर्ज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sushmita sen
FIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 07:45 IST