1/4
मुंबई : एक्ट्रेस (Actress) उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वो फ्लाइट के बिजनेस क्लास में बैठी दिखाई दे रही है। अभिनेत्री इन तस्वीरों में गजब का कहर ढहा रही है। उर्वशी रौतेला ग्लिटरिंग पिंक कलर का टॉप और रिप्पड जीन्स पहने बेहद स्टाइलिश नजर आ रही है।
2/4
अदाकारा अपने चेहरे पर ग्लॉसी मेकअप की है। वो अपने बालों को भी खुला रखी है और अपनी आंखों पर स्टाइलिश सनग्लास लगाई है। उनके इस अदा के फैंस दीवाने हो रहे है। तो वहीं कुछ यूजर्स उनकी रिप्पड जीन्स को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे है। एक यूजर ने तो उनके इन तस्वीरों पर लिखा, ‘फट रहा नीचे’
3/4
उनके इन तस्वीरों को अब तक तीन लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी पैन इंडियन मेगा बजट फिल्म ‘द लीजेंड’ यूएई, मलेशिया सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलीपींस, वियतनाम थाईलैंड के लिए ‘पोपोपो’ वर्ल्ड प्रमोशन आप सभी को प्यार’ अभिनेत्री अपनी पहली तमिल फिल्म ‘द लीजेंड’ का जोरदार प्रमोशन कर रही है।
4/4
इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अरुल सरवनन और विजय कुमार भी अपने अहम किरदार में नजर आएंगे।