Cinema

National Film Awards 2022 | फिल्म ‘तानाजी’ के लिए एक्टर अजय देवगन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, जानें किसको और किस लिए मिला पुरस्कार | Navabharat (नवभारत)


Photo - Instagram

Photo – Instagram

मुंबई : दिल्ली (Delhi) के नेशनल मीडिया सेंटर (National Media Center) में 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards) का अनाउंसमेंट जारी है। जिसमें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को मिला है। उन्हें यह अवॉर्ड 10 जनवरी, 2020 को रिलीज फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ के लिए मिला है। वहीं साउथ सुपरस्टार सूर्या को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ के लिए मिला है। ये फिल्म 12 नवंबर, 2020 को रिलीज हुई थी।    

बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड साउथ एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली को मिला है। ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ में उनके अभिनय के लिए मिला। वहीं ‘साइना’ के लिए बेस्ट गीत का अवॉर्ड मनोज मुंतशिर को दिया गया। 

यह भी पढ़ें

  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड सुप्रतिम भोल को बंगाली फिल्म ‘अविजात्रिक’ के लिए दिया गया। 
  • बेस्ट फिमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड एके अय्यपनम कोशियम को मलयालम फिल्म ‘ननचम्मा’ के लिए मिला।    
  • बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड राहुल देशपांडे को मराठी फिल्म ‘मी वसंतराव’ के लिए दिया गया।     
  • बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड संध्या राजू को ‘नाट्यम’ के लिए मिला।  
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड थमन एस को ‘अला वैकुंठपुरमलो’ के लिए मिला। 
  • बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सोरारई पोट्रु’ को मिला। 
  • ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ फुल एंटरटेनमेंट बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता।  
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का पुरस्कार जी वी प्रकाश कुमार को तमिल फिल्म ‘सूराराई पोट्टरू’ के लिए मिला।   
  • तमिल फिल्म ‘शिवरंजनियुम इनुम सिला पेंगलम’ के लिए लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस चुना गया। 
  • मलयालम फिल्म ‘एके अय्यप्पनम कोशियुम’ के लिए एक्टर बीजू मेनन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर चुना गया। 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जूरी सदस्यों के कड़ी मेहनत के लिए उनकी प्रशंसा की साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सभी विजेताओं को बधाई दिया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी फिल्म की शूटिंग के लिए बहुत बड़ी चुनौती रही है, इसके बावजूद भी जूरी ने काफी शानदार काम किया है।