Cinema

Darlings Trailer Release | आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस अंदाज में नजर आई अभिनेत्री | Navabharat (नवभारत)



मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आगामी कॉमेडी डार्क फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को आलिया भट्ट प्रोड्यूस कर रही है। बतौर प्रोड्यूसर ये उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म में अभिनेत्री लीड रोल में भी नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी मां-बेटी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी अपने मुख्य किरदार में नजर आएंगे। आलिया भट्ट अपने इस फिल्म के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘बतौर निर्माता मेरी पहली फिल्म!!! इतना उत्साहित नर्वस रोमांचित भावुक इसे आपके साथ साझा करने के लिए !!!! डार्लिंग्स का ट्रेलर अब रिलीज!’ इस फिल्म का निर्देशन जसमीत के रीन कर रही है। ये उनके निर्देशन की पहली फिल्म है। फिल्म का निर्माण आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस एटरनल सनशाइन और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में हुआ है। ये फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।