रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अनिल कपूर बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से हैं. दोनों कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. दोनों ने पहले कभी साथ में काम नहीं किया है. लेकिन ‘कबीर सिंह’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में पहली बार दोनों साथ काम कर रहे हैं. यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. फिल्म की शूटिंग इन दिनों सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के रॉयल पैलेस पटौदी हाउस में हो रही है. फिल्म की शूटिंग से दोनों की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिससे अनिल और रणबीर के लुक रिवील हो गए हैं.
‘एनिमल’ (Animal Shooting) के सेट से लीक हुई अनिल कपूर और रणबीर कपूर की तस्वीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. तस्वीर में, रणबीर, अनिल और फिल्म के अन्य कलाकार और क्रू गुरुग्राम के पटौदी पैलेस के गार्डन एरिया में एक साथ दिखाई दे रहे हैं. अनिल और रणबीर दोनों क्लीन शेव में दिख रहे हैं. दोनो का बेहद स्टाइलिश लग रहे है.
‘एनिमल’ के सेट पर अनिल कपूर और रणबीर कपूर. (फोटो साभारः Instagram @anamkhanmakeup)
तस्वीर में देखा जा सकता है कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) पूरी बाजू की काली शर्ट और काली पैंट पहने हुए हैं. वहीं, रणबीर कपूर ने फुल नेक और फुल स्लीव वाली काली टी-शर्ट और काली पैंट पहने हुए हैं. रणबीर के हाथ में खाने की कटोरी भी देखी जा सकती है. इस फैमिली क्राइम-ड्रामा को लेकर पहले से काफी बज बना हुआ है. ऐसे में इस लीक हुई तस्वीर ने लोगों की बेताबी को और बढ़ा दिया है.
(फोटो साभारः Instagram @anamkhanmakeup)
मेकअप आर्टिस्ट ने शेयर की तस्वीर
‘एनिमल’ के सेट से रणबीर कपूर और अनिल कपूर की इन तस्वीरों को मेकअप आर्टिस्ट अनम खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं. अनम ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. वह रणबीर और अनिल को अपने सामने देखकर खुद को उनकी फोटो लेने से नहीं रोक पाईं.
Shamshera Day 2 Box Office: ‘शमशेरा’ का बॉक्स ऑफिस पर डूबना तय! दूसरे दिन की कमाई ने भी किया निराश
फिल्म में रश्मिका और बॉबी
बता दें, ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और अनिल कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी शामिल हो सकते हैं. बात करें वर्कफ्रंट की, तो रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी के साथ नजर आएंगे. फिल्म 11 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anil kapoor, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 11:43 IST