Cinema

राकेश बापट ने शमिता शेट्टी को सरेआम किया किस, ब्रेकअप अटकलों के बीच वायरल हुई कपल की नई तस्वीर


शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) टीवी की दुनिया की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक हैं. दोनों की मुलाकात रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में हुई थी, जिसे करण जौहर ( Karan Johar) ने होस्ट किया था. शो में दोनों एक दूसरे के प्यार में जल्द ही पड़ गए थे और के अंत तक एक-दूसरे के साथ रहे.इस कपल ने शो में ही एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर कर दी थी. कपल के चाहने वाले उन्हें प्यार से ‘शरा’ कहकर बुलाते हैं क्योंकि लोगों को इनकी केमिस्ट्री बेहद पसंद हैं. हालांकि एक लंबे टाइम के बाद दोनों को एक साथ देखा गया, सोशल मीडिया पर कपल की एक तस्वीर खूब पसंद की जा रही है, जिसमें राकेश अपने लेडी लव को किस करते हुए दिख रहे हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में शमिता और राकेश के बीच अनबन की खबरें आई थीं, जिसमें कहा गया था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि अब कपल की नई तस्वीर को देखकर उनके फैंस गदगद हो गए हैं. फोटो में दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री वाकई में गजब लग रही है.

Instagram Printshot

बेहद खुश दिखीं शमिता
शमिता और राकेश की इस तस्वीर को कपल के एक फैन पेज ‘@shamraq_sl_fan’ इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसमें राकेश शमिता को प्यार से किस करते हुए दिख रहे हैं, जबकि शमिता शरमाते हुए, जमीन की तरफ देख रही हैं. हालांकि उनके चेहरे पर छाई प्यारी सी मुस्कान को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ कितनी खुश हैं.

एक दूसरे से बयां किया प्यार
फोटो में शमिता फ्लॉवर प्रिंटेड ड्रेस में दिख रही हैं. खुले कर्ल बालों में वह बेहद प्यारी लग रही हैं. वहीं राकेश स्काई ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में हैंडसम दिख रहे हैं. कपल की फोटो को देखकर लग रहा है कि दिनों किसी शहर के बाहरी इलाके में अपना प्राइवेट टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों सड़क पर चलते हुए एक दूसरे के साथ अपना प्यार बयां कर रहे हैं.

Tags: Bollywood couple, Raqesh Bapat, Shamita Shetty