Cinema

‘महिलाओं के हित में नहीं है कंजरवेटिव सोसाइटी‘, रत्ना पाठक शाह बोलीं- ‘कुंडली दिखाओ’ Ads की बढ़ रही संख्या


रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) एक बेहतरीन अदाकारा हैं. थियेटर से लेकर छोटे-बड़े पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से रत्ना ने अपना एक खास मुकाम बनाया है. रत्ना उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिसने रुढ़िवादी सोच पर हमेशा करारा प्रहार किया है. दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ चाहे लिव इन रिलेशनशिप रहा हो या फिर शादी, जिंदगी को लेकर एक्ट्रेस का नजरिया हमेशा प्रोग्रेसिव रहा है. रत्ना का मानना है कि दुनिया भर में महिला-पुरुष के प्रति रुढ़िवादी सोच कायम है. इसकी वजह से समाज में तमाम तरह की असमानताएं देखी जाती हैं. रत्ना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुल कर समाज के बदलते हालात पर अपनी राय रखी.

पिंकविला से बातचीत में रत्ना पाठक शाह ने अपनी 50 बरसों के सफर में बारे में बताया. स्टार सिस्टम, महिलाओं के लिए अवसर और सोसाइटी का दिन पर दिन रुढ़िवादी होते जाने के बारे में बात की. रत्ना का कहना है कि ‘हमारा समाज बेहद कंजर्वेटिव होता जा रहा है, इसे मैं शिद्दत से महसूस कर रही हूं. हम अंधविश्वासी होते जा रहे हैं, हमें ये मानने पर मजबूर किया जा रहा है कि धर्म हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है’.

रत्ना शिद्दत से महसूस कर रही हैं समाज में बदलाव
रत्ना ने आगे कहा कि ‘अचानक हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है, करवा चौथ का व्रत नहीं कर रहे हैं आप ?. आज तक किसी ने मुझसे ये नहीं पूछा, पिछले साल पहली बार किसी ने पहली बार मुझसे ऐसा पूछा था. मैंने कहा कि ‘पागल हूं मैं ? क्या ये अजीब नहीं है कि मॉडर्न एजुकेटेड महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं, इसके लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं’.

ये भी पढ़िए-रत्ना पाठक ने सुनाया नसीरुद्दीन शाह के साथ शादी का दिलचस्प किस्सा, दोनों साथ-साथ गा रहे थे विदाई गीत

रत्ना ने कहा कंजरवेटिव समाज महिलाओं पर शिकंजा कसता है
रत्ना ने कहा कि ‘हम रूढ़िवादी होते जा रहे हैं. कुंडली दिखाओ, वास्तु कराओ, अपने एस्ट्रोलॉजर को दिखाओ जैसे विज्ञापनों की तरफ देखो, इनकी संख्या बढ़ती जा रही है. क्या ये मॉडर्न सोसाइटी की निशानी है. हम एक अत्यंत रूढ़िवादी समाज की तरफ बढ़ रहे है. और एक कंजरवेटिव समाज जो पहली चीज करता है, वह है महिलाओं पर शिकंजा कसना. दुनिया भर से कंजरवेटिव समाज पर एक नजर डालिए’.

Tags: Actress, Naseeruddin Shah