मुंबई: बॉलीवुड के ‘बाजीराव’ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद विवादों में फंस गए हैं। वह लगातार ट्रोल हो रहे है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ लोग ऐसे भी है वो अभिनेता का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। आलिया भट्ट, राम गोपाल वर्मा, अर्जुन कपूर, स्वरा भास्कर के बाद इस लंबी लिस्ट में एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) का भी नाम शामिल हो गया है। अदाकारा ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर रिएक्शन दिया है।
हाल ही में अभिनेत्री विद्या बालन ने मुंबई में कुबरा सैत की किताब ‘ओपन बुक’ के लॉन्च इवेंट में पहुंची थी। तब मीडिया से बातचीत के दौरान विद्या ने रणवीर के न्यूड फोटोशूट के बारे में पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘उन्होंने क्या गलत किया? कभी-कभी हमें भी कुछ ऐसा देखने की जरूरत होती है।’ विद्या की इस प्रतिक्रिया ने कई लोगों का ध्यान खींचा है।
यह भी पढ़ें
आपको बता दें, बुक लॉन्च इवेंट में विद्या बालन के अलावा मंजरी फडनीस, नकुल मेहता, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, जाकिर खान जैसे सेलेब्स शामिल होते दिखाई दिए थे।