2018 में आई तमिल फिल्म ‘कोलामावु कोकिला’ की रीमेक ‘गुड लक जैरी’ कहानी है जया कुमारी नाम की एक ऐसी लड़की की जिसके परिवार में केवल उसकी मां और बड़ी बहन है.
फिल्म: गुड लक जैरी
कास्ट:जाह्नवी कपूर, दीपक डोबरियाल, जसवंत सिंह दलाल, मीता वशिष्ठ और सौरभ सचदेवा
जॉनर: ब्लैक कॉमेडी क्राइम
निर्देशक: सिद्धार्थ सेन गुप्ता
कहानी: 2018 में आई तमिल फिल्म ‘कोलामावु कोकिला’ की रीमेक ‘गुड लक जैरी’ कहानी है जया कुमारी नाम की एक ऐसी लड़की की जिसके परिवार में केवल उसकी मां और बड़ी बहन है. पिता के न होने चलते परिवार हर हर सुख दुख की जिम्मेदारी जया पर है. गरीबी में बड़ी मुश्किल से अपने परिवार संग गुजारा कर रही जया उर्फ जैरी को पता चलता है कि उसकी मां को लंग कैंसर है जिसके बाद वो उनके इलाज के लिए पैसे जुटाने निकल पड़ती है. इस दरम्यान मज़बूरी में आकर वो ड्रग्स के काले धंदे में कदम रखती है जहां उसे आसानी से एंट्री तो मिलती है लेकिन चाह कर भी वो उससे एग्जिट नहीं कर पाती है. इस पेशे से छुटकारा पाने के लिए वो जिन रास्तों को अपनाती है उसकी कहानी बेहद मजेदार अंदाज में बयां इकी गई है.
अभिनय: अपनी हर फिल्म के साथ एक्टिंग में सुधार कर रही जाह्नवी ने यहां बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनका किरदार चालाकी और शरारत से भरा है और ये बात जाह्नवी की अदाकारी में खूब देखने को मिली. फिल्म में दीपक डोबरियाल ने भी खूब हंसाया. जाह्नवी के आशिक के रूप में उनका नटखट अंदाज देखने लायक है. हिंदी फिल्म में अपना पहला कदम रखने वाले जसवंत भी किरदार में पूरी तरह से ढले हुए नजर आए. कुलमिलाकर फिल्म की कास्ट ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है.
म्यूजिक: इस फिल्म में ऐसा कोई हटके या स्पेशल सॉन्ग तो शामिल नहीं लेकिन इसके बैकग्राउंड म्यूजिक पर बढ़िया काम किया गया है.
फाइनल टेक: आनंद एल राय की फिल्मों की खासियत ये है की दर्शक उससे जुड़ाव महसूस करते हैं और ये बात बतौर निर्माता उन्होंने यहां भी बरकार रखी है. फिल्म की कहानी शुरू से लेकर अंत तक बांध कर रखती है. कॉमेडी के साथ ही जिस सरलता से इसकी कहानी आगे बढ़ती है, ये हमें खूब हंसाती है. फिल्म में सस्पेंस, रोमांच, थ्रिल और ड्रामा- ये सभी चीजें भरपूर देखने को मिलता है. इस फिल्म के साथ जाह्नवी का एक अलग और दिलचस्प अंदाज देखने को मिला और अगर आप भी कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.