बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बी-टाउन की टॉप सेलेब्स में से एक हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को भी फुली एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में वह अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की अफवाह को लेकर चर्चा में रहीं. खबरों के सामने आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साफ किया कि तीसरी बार मां नहीं बनने जा रही हैं. अब बेबो ने इस मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि सेलेब्स और एक्ट्रेसेस दोनों ही आम लोगों की तरह हैं और उनको भी अपनी मर्जी से जीने और अपनी पसंद बनाने की पूरी आजादी है.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने दिल की बातों को इजहार यहां पर फैंस के साथ करती हैं. वह फिल्टर में विश्वास नहीं करती हैं और ये उनकी पोस्ट से साफ झलकता भी है. हाल ही में उन्होंने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की अफवाह पर बात की.
‘मैं फिल्टर नहीं रीयल होने पर विश्वास रखती हूं’
हिंदुस्तान टाइम के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं इंस्टाग्राम पर हूं, यहां हम अपनी खुद को तस्वीरों को जरिए पेश करते हैं. मैं अपने ऑफिशियल पेज को बिना किसी फिल्टर के यानी वास्तविक रखना पसंद करती हूं और इसका मजा भी लेती हूं. इसमें अपना छोटा सा परिवार देखती हूं और इससे ज्यादा और कुछ नहीं कर सकती’. उन्होंने आगे कहा कि में भी एक प्राइवेट पर्सन हूं और वो कर रही हूं जितना कर सकती हूं.
’40 दिनों में मैंने कितने पिज्जा खाए थे, इसकी गिनती नहीं’
हाल ही में जिस तस्वीर को लेकर उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाह शुरु हुई. उसपर भी उन्होंने बात की. उन्होंने कहा कि मैं 40 दिनों की छुट्टी पर थीं. परिवार के साथ इन 40 दिनों में मैंने कितने पिज्जा खाए थे, इसकी गिनती नहीं. मुझे इसे अपने स्ट्राइड में लेना पड़ा, और कहना पड़ा ‘चिल, इट्स ओके, हम भी इंसान हैं.’
‘क्या मैं मशीन हूं? फैसला मुझ पर छोड़ दो!’
करीना से जब पूछा गया कि जब एक महिला का वजन बढ़ाने लगता है तो लोगों के दीमाग में पहले ये आता है कि वो प्रेग्रेंट, क्या आप इससे सहमत हैं? इसके जवाब में उन्होंने अपनी सहमति जताते हुए कहा आपका क्या मतलब है क्या मैं प्रेग्नेंट हूं? क्या फिर से वह बच्चे को पैदा करने जा रही हैं?’ अपनी बात को आगे उन्होंने कहा, ‘क्या मैं मशीन हूं? फैसला मुझ पर छोड़ दो!’
‘जीवन जीने का अधिकार तो हमें भी तो है’
उन्होंने कहा इसलिए मैंने इंस्टाग्राम पर सफाई दी थी. बेबो ने कहा, ‘दोस्तों हम भी तो इंसान हैं, आप सब की तरह. इसलिए इसे भी रियल रखें. आज के समय में, मैं एक ऐसी एक्ट्रेस हूं जो वास्तव में सबसे ईमानदार रही हूं. मैंने प्रेग्नेंसी के सबसे कठिन दौर यानी आठ-नौ महीने में काम पूरा किया है. मैं वो हूं जो कुछ नहीं छिपाती. बेबो ने कहा कि सभी को अपना जीवन अपने मुताबिक जीने की अधिकार है.
इंस्टा स्टोरी पर दी थी सफाई
आपको बता दें कि बेबो ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर इस बारे में बात की थी. तस्वीर के साथ करीना कपूर ने लिखा, ‘यह पास्ता और वाइन है… शांत हो जाइए… मैं गर्भवती नहीं हूं… उफ्फ्फ्फ!!! सैफ का कहना है कि उन्होंने पहले ही हमारे देश की आबादी के लिए बहुत अधिक योगदान दिया है… आनंद करें.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kareena kapoor, Kareena Kapoor Khan
FIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 15:53 IST