Cinema

कियारा आडवाणी दुबई में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं बर्थडे! वायरल PICS ने बढ़ाया शक


बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज अपना स्पेशल डे सेलिब्रेट कर रही हैं. कियारा आज पूरी 30 बरस (Kiara Advani 30th Birthday) की हो गई हैं और इस दिन को वह यादगार अपने स्वीटहार्ट बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ बना रही हैं. सिद्धार्थ-कियारा भले दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधे बैठे हो, लेकिन दोनों की ट्रिप्स, पार्टीज में साथ स्पॉट होना बहुत कुछ कहता है. कियारा क्या अपने बर्थडे को दुबई (Kiara-Sidharth in Dubai) में सिद्धार्थ के साथ सेलिब्रेट करने वाली हैं? सवाल इसलिए क्योंकि दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे फैंस का शक अब बढ़ गया है.

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जितना खुलकर बात करती हैं, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से बचती हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ उनका रिश्ता कितना खास है, ये फैंस उनकी तस्वीरों के जरिए देख चुके हैं.

कियारा और सिद्धार्थ को साथ में स्पॉट दुबई में किया गया. दोनों अपने फैंस के साथ अलग-अलग पोज देते नजर आए. हालांकि दोनों किसी फोटो में साथ नजर नहीं आए, लेकिन तस्वीरें जो वायरल हो रहा है, वो सेम लोकोशन की नजर आ रही है. तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो फैंस का शक और बढ़ गया है और वो ये कयास लगाने लगे कि कियारा इस बार बर्थडे सिद्धार्थ के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं.

Kiara Advani, Kiara Advani Birthday, Kiara Advani 30th Birthday, Sidharth Malhotra, Kiara Advani-Sidharth Malhotra in Dubai, Kiara-Sidharth relationship, Kiara-Sidharth Pics, Social Media, Viral Pics, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा

वायरल तस्वीरों में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दो अलग-अलग लुक में दिखाई दिए. एक तस्वीर में कियारा ब्लैक आउटफिट में नजर आईं तो वहीं, दूसरी तस्वीर में वो टी-शर्ट और ट्राउजर में कूल लुक में जलवे बिखेर रही हैं.

आपको बता दें कि अनन्या पांडे ने हाल ही में करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कियारा और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. करण ने कियारा के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में अनन्या से पूछा तो उन्होंने सिद्धार्थ और उनके गाने का नाम लेते हुए कहा- ‘उनकी रातां काफी लंबियां हैं.’ जिसके बाद करण पूछते हैं उनका ‘रांझा’ कौन है. इस सवाल के जवाब को कंप्लीट करते हुए करण ने कहा- ‘वेक अप सिड.’ जिसे सिर हिलाते हुए अनन्या ने कंफर्म किया था.

Tags: Kiara Advani, Sidharth Malhotra