Cinema

Naga Chaitanya ने कहा कैसे तलाक ने उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर असर किया है


पिछले साल नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु दोनों अलग हो गए थे और तब से अपने तलाक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 03 Aug 2022, 12:23:03 PM

1naga chaitanya

Naga Chaitanya , Samantha Ruth Prabhu (Photo Credit: Social Media)

New Delhi:  

सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ऐसे लवबर्ड्स थे जिन्हें कभी किसी ने टूटते नहीं देखा. दोनों को 2010 में ये ‘माया चेसावे’ (Maya Chesave) पर काम करने के दौरान प्यार हो गया था और 2017 में शादी के बंधन में बंधने से पहले लगभग 7 साल तक डेट किया. यह पिछले साल था जब दोनों अलग हो गए और तब से अपने तलाक पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने पिछले साल अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘अक्कीनेनी’ को हटाने के बाद तलाक की अफवाहों को हवा दी थी. इसके तुरंत बाद, जैसे-जैसे खबरें मजबूत हुईं, इस जोड़े ने अलग होने की घोषणा की. हाल ही में, कॉफ़ी विद करण सीज़न 7 (koffee with karan season 7) में, एक्ट्रेस ने संकेत दिया कि अभी भी कठिन भावनाएँ और दरार हैं. दूसरी ओर, नागा ने कहा कि उन्हें अपनी एक्स वाइफ  के साथ प्रोफेशनल तोर पर काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु के तलाक के बारे में बहुत सारी बातें हुई है. आपको बता दें यह न सिर्फ ‘हॉट’ टॉपिक बन गया है बल्कि उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी भारी पड़ रहा है. और ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) एक्टर इससे बिल्कुल खुश नहीं हैं. इसके बजाय वह इसे ‘फ़्रस्ट्रेटिंग ‘ पाते हैं.

मीडिया के साथ इस बारे में बात करते हुए, नागा चैतन्य ने कहा, “मैंने अपने निजी जीवन को अपने प्रोफेशनल जीवन को प्रभावित नहीं करने देने के लिए खुद को बनाया है. लेकिन जाहिर है, जब पर्सनल लाइफ को सबसे आगे रखा जाता है, तो यह आपके  प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा बडी हेडलाइन बन जाता है. इससे वाकई निराशा होती है. आप नहीं चाहते कि लोग आपके  पर्सनल जीवन को आपके प्रोफेशनल  जीवन से जोड़ें क्योंकि मैं इसे नहीं जोड़ता और मैंने दोनों के बीच एक बहुत ही साफ बैरियर  बना दिया है.”

नागा चैतन्य ने आगा बोला , “कभी-कभी यह देखकर दुख होता है कि वे मेरी निजी जिंदगी को मेरी फिल्मों से जोड़ रहे हैं, किसी ने क्या कहा और क्या हुआ. लेकिन दुर्भाग्य से, यह आज की तरह है, समाचार समाचारों की जगह लेते हैं, इसलिए मैं सिर्फ अपने काम पर कड़ी मेहनत करना जानता हूं और यह पक्का करता हूं कि मेरा काम चमकता रहे. और अंत में, यही होगा। ”

यह भी पढें- Brahmastra में Nagarjuna के किरदार का हुआ खुलासा, Ayan Mukerji ने शेयर किया फर्स्ट लुक

अब बात करें साइथ स्टार की पर्सनल लाइफ कि तो , खबर मिली है कि नागा अब ‘मेड इन हेवन’ एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला (Shobhita Dhulipala) को डेट कर रहे हैं.





संबंधित लेख

First Published : 03 Aug 2022, 12:23:03 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.