अनुपम खेर (Anupam Kher) फिल्म निर्माता एसएस राजामौली से मिलने उनके घर हैदराबाद गए हुए थे, जहां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली है.
Ss rajamouli, Anupam Kher (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली :
मशहूर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं. उनका अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. अक्सर वो किसी ना किसी बड़ी हस्ती से मिलते हैं, जो उनके उनके सोशल मीडिया से पता चल जाता है. हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है. एक्टर फिल्म निर्माता एसएस राजामौली से मिलने उनके घर हैदराबाद गए हुए थे, जिसकी झलके उनके सोशल मीडिया से ही देखने को मिली थी. दोनों के बीच एक दूसरे के प्रति सम्मान तस्वीर में साफ देखने को मिल रहा था. एक्टर ने जो तस्वीर शेयर की है फिल्म मेकर के साथ वो सभी को काफी ज्यादा पसंद आ रही है.
यह भी जानिए – अर्जुन रामपाल ने जब शादी के 20 सालों बाद डेट किया था इस हसीना को तो मच गया था बवाल
आपको बता दें कि निर्माता एसएस राजामौली ने अनुपम खेर (Anupam Kher) का स्वागत बड़े ही प्यार से किया, वहीं एक्टर भी कहां चुकने वाले थे उन्होंने भी शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मान दिया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अनुपम खैर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए एसएस राजामौली के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है. अनुपम खेर ने लिखा- ‘डियरेस्ट रमा जी और राजामौली हैदराबाद में आपके घर में शानदार लंच और प्यार के लिए थैंक्यू. मुझे आपके ही घर में आपका इस ट्रेडिशनल शॉल से स्वागत करके काफी अच्छा लगा. मुझे आपकी विनम्रता और सादगी काफी पसंद आई. मैं खुशनसीब हूं. आपसे बहुत कुछ सीखने के लिए मिला.
वहीं वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब अनुपम खैर (Anupam Kher) राजामौली को शॉल ओढ़ाकर सम्मान देने लगते हैं, तो फिल्म निर्माता भी देख हैरान रह जाता हैं और हंसते हैं. अनुपम कहते हैं कि आप मुझे फिर कैसे याद रखेंगे? इस पर रमा राजामौली कहती हैं कि आपको कैसे कोई भूल सकता है. वहीं, इसके बाद एक फोटो में राजामौली और अनुपम खेर दोनों हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं, तो दूसरी में रमा राजामौली भी उनके साथ दिखाई दे रही हैं. इनको साथ देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं.
संबंधित लेख
First Published : 04 Aug 2022, 10:44:58 AM
For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.