Cinema

Aafat Song Promo | रिलीज हुआ ‘लाइगर’ के ‘आफत’ गाने का टीजर, नजर आई विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे की क्यूट केमिस्ट्री | Navabharat (नवभारत)



मुंबई: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) इस महीने 25 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म के जरिए विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे है। फिल्म रिलीज में अपनी कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में मेकर्स ने ‘लाइगर’ के तीसरे गाने का प्रोमो जारी किया है। इसमें विजय और अनन्या की क्यूट केमिस्ट्री की झलक दिखाई देती है। गाने के प्रोमो वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विजय देवरकोंडा ने लिखा, ‘हमेशा एक खूबसूरत ड्रामा क्वीन होती है जो एक मां और बेटे के बीच आएगी! #आफत सॉन्ग कल शाम 4 बजे!’ आप भी नजर डाले ‘आफत’ सॉन्ग प्रोमो पर-