Aamir Khan Schools: आमिर खान ने मुंबई से ही शिक्षा पूरी की है. उनकी प्राथमिक शिक्षा जेबी पेटिट स्कूल से, 8वीं तक की बांद्रा स्थित सेंट ऐनी हाई स्कूल से, 9वीं और 10वीं की माहिम स्थित बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से और 12वीं की नारसी मोन्जी कॉलेज से पूरी हुई है. 12वीं पास आमिर खान ने बतौर बाल कलाकार 1973 में ‘यादों की बारात’ फिल्म में काम किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बचपन में वे गुब्बारे और पतंग से खेलना पसंद करते थे.