मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ प्रशंसकों को बेहद पसंद आई। इस फिल्म को फैंस ने खूब प्यार दिया हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जोरदार प्रदर्शन दिखाई हैं। वहीं इस फिल्म के सितारों ने फिल्म के सक्सेज का जश्न मनाने के लिए पार्टी का आयोजन किया था। ये पार्टी फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने घर पर रखी थी।
जिसमें इस फिल्म के सभी सितारों ने शिरकत की थी। इस पार्टी में एक्टर वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली, मनीष पॉल और फिल्म के बाकी सितारें भी पहुंचे। पार्टी में सभी ने खूब मस्ती किया और तस्वीरें भी खिंचवाई। सभी सितारों ने एक-साथ पोज देते हुए अपने फोटो क्लीक करवाए इस पार्टी की तस्वीरों को वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। तस्वीरों में पूरी टीम काफी खुश नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें
वहीं वरुण धवन द्वारा शेयर तीसरी तस्वीर में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ फराह खान भी नजर आ रही हैं। जो वरुण को किस करती दिखाई दे रही हैं। वरुण धवन ने इस फिल्म को सफल बनाने के लिए प्रशंसकों का धन्यवाद भी किया हैं। अब उनके इस तस्वीरों पर फैंस के लाइक्स और कमेंट्स का तांता लगा हुआ हैं। उनके इस सेलिब्रेशन की तस्वीरों को फराह खान लाइक करते हुए लिखा, ‘इतनी सुंदर तस्वीरें’ वरुण धवन के इस पोस्ट को अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।