Cinema

पति नहीं, Alia Bhatt की चिंताओं को उड़न-छू करने वाले जादूगर हैं Ranbir


आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के चर्चा में रहने की दो वजहें हैं. पहली ये कि वो प्रेग्नेंट हैं और दूसरी उनकी फिल्में. लेकिन आज हम आलिया के उस बयान के बारे में बताएंगे. जिससे पता चलता है कि रणबीर उनकी चिंताओं को उड़न छू करने वाले जादूगर हैं.

News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 08 Aug 2022, 06:40:10 PM

alia bhatt ranbir kapoor 8

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को लेकर कही ये बात (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के चर्चा में रहने की दो वजहें हैं, इस बारे में तो आप सभी जानते हैं. पहली ये कि वो प्रेग्नेंट हैं और दूसरी उनकी फिल्में. लेकिन आज हम इन दोनों ही वजहों पर बात नहीं करेंगे. बल्कि आलिया के दिए उस बयान के बारे में बताएंगे, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अपने बेस्ट फ्रेंड रणबीर कपूर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor) से शादी करने के बाद अपनी सभी चिंताओं से मुक्त हो गई. इसके अलावा भी उन्होंने कई बातें कहीं हैं. जिस बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. 


एक्ट्रेस (Alia Bhatt interview) ने ये बयान फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में दिया. जिसमें उन्होंने कहा, “रणबीर मेरे सबसे अच्छे दोस्त है, इसलिए शादी के बाद हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला है. वह वही इंसान हैं, जिसकी जितनी तारीफ करूं कम ही है. एक पति और एक जीवन साथी के रूप में उनमें कई विशेषताएं हैं. वह हमेशा मेरा समर्थन करते हैं. मुझे बहुत हंसाते हैं. उनसे शादी करने के बाद मेरी सारी चिंताएं दूर हो गई हैं.”

वहीं, जब आलिया (Alia Bhatt statement) से ये सवाल किया गया कि रणबीर कैसे एक्टर हैं. तो इसके जवाब में आलिया ने कहा, “एक एक्टर के तौर पर मेरे मन में उनके लिए बहुत प्यार और सम्मान है. रणबीर के साथ काम करना सबसे आसान है. वह हमेशा सेट पर बहुत शांत रहते हैं. वह समय के पाबंद हैं. वह काफी मिलनसार हैं. जब आप रणबीर के साथ शूटिंग करते हैं, तो आप एक साइलेंट एनर्जी महसूस कर सकते हैं. आप उनके स्टारडम या उनकी उपस्थिति को उस तरह से महसूस नहीं करते हैं. यह बहुत स्वाभाविक है. वह इतने सुंदर अभिनेता हैं. आप उन्हें भूमिका के लिए तैयार होते और किरदार में ढलने के लिए कड़ी मेहनत करते देख नहीं सकते. मैं भी कुछ वैसी ही हूं.”


आपको बता दें कि हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का सॉन्ग ‘देवा देवा’ (Brahmastra Deva Deva song) आउट हुआ है. जिसे लोगों की तरफ से काफी प्यार मिल रहा है. वहीं, फैंस इस फिल्म के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं. जिसमें आलिया और रणबीर पहली बार साथ दिखने वाले हैं. ये फिल्म 09 सितम्बर, 2022 को पर्दे पर रिलीज (Brahmastra release date) होने वाली है. 





संबंधित लेख

First Published : 08 Aug 2022, 06:40:10 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.