रोहित शेट्टी का स्टंट शो खतरों का खिलाड़ी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शो में कंटेस्टेंट को तरह तरह के स्टंट करने पड़ते हैं.
चेतना पांडे (Photo Credit: social media)
highlights
- अब इनमें एक और नाम चेतना पांडे का जुड़ गया
- कलाकरों के साथ-साथ उनके फैंस भी सांसे थामकर बैठ जाते
- रोहित शेट्टी ने चेतना पांडे की खूब सराहना की
:
रोहित शेट्टी का स्टंट शो खतरों का खिलाड़ी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शो में कंटेस्टेंट को तरह तरह के स्टंट करने पड़ते हैं. वैसे तो शो का हर सीन काफी एकसाइटमेंट और ससपेंस से भरा होता है. लेकिन जब शो से किसी को बाहर निकालने का वक्त आता है, तब कलाकरों के साथ-साथ उनके फैंस भी सांसे थामकर बैठ जाते हैं. अभी फिलहाल शो से चार लोग बाहर हो चुके हैं. इसमे एरिका पैकार्ड, शिवांगी जोशी, अनरी वजानी और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल हैं. वहीं अब इनमें एक और नाम चेतना पांडे का जुड़ गया है. बता दें चेतना पांडे को इसी हफ्ते निकाल दिया गया है. हालांकि रोहित शेट्टी ने चेतना पांडे की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, वो एक बहादुर महिला हैं.
वहीं चेतना पांडे के शो से बाहर निकलने से उनके फैंस काफी दुखी हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. यहां तक कि एक यूजर ने लिखा, चेतना जिन्होंने पानी के हर टास्क को इतनी अच्छी तरह से किया है, यहां तक कि आखिरी पानी के टास्क को भी उन्होंने वहां घूमने वाले बिस्तर के साथ जंजीर से बांध दिया था और आज के टास्क में बंदी कर नहीं पाई सीरियसली मैन. यूजर ने आगे कहा, पूरा शो सक्रिप्टिड है. बस रूबिना दिलेक को शो में रखने के लिए ऐसा किया गया. जिससे इनकी टीआरपी बढ़े.
ये भी पढ़ें-‘हम दो हमारे बारह’ फ़िल्म पर बवाल, फ़िल्म के निर्माता ने दी सफाई
दो ग्रुप में बांटी गई थी टीम
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सिर्फ एक @ रूबिना दिलेक के चक्कर में कितने के साथ नैनसाफी करोगे कलर टीम आप ? वहीं इस हफ्ते, प्रतियोगियों को दो ग्रुप में बांटा गया था, रेड और येलो. रेड टीम में मोहित मलिक रुबीना दिलाइक, फैसल शेख, जन्नत जुबैर और कनिका मान के साथ आगे थे. तुषार कालिया दूसरी टीम के कप्तान थे जिसमें राजीव अदतिया, सृति झा, निशांत भट और चेतना पांडे थे.
संबंधित लेख
First Published : 08 Aug 2022, 08:40:44 PM