Entertainment 5 Positive News: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर दिखेगी. फिल्म ‘सिम्बा’ के बाद अब यह जोड़ी कॉमेडी फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) के जरिए दर्शकों का मनोरंजन के लिए एकदम तैयार है. इन्हीं सब के बीच रोहित ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में रणवीर की तारीफ करते हुए उन्हें बॉलीवुड का ‘अपमिंग सुपरस्टार’ कहा और उन्हें बेहतरीन एक्टर बताया है.
रणवीर सिंह की खूबियों के कायल हुए डायरेक्टर रोहित शेट्टी, बोले- ‘अपकमिंग सुपरस्टार’
अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus Release Date) इस साल क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज होने को एकदम तैयार है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा समेत कई बड़े बेहतरीन एक्टर्स हैं. रोहित शेट्टी ने इसे टी-सीरीज के साथ मिलकर कर प्रोड्यूस भी किया है.
ऋचा चड्ढा-अली फजल के वेडिंग रिसेप्शन से हल्दी-मेहंदी तक, जानें शादी से जुड़ी पूरी डिटेल
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) कब शादी करेंगे ? यह एक ऐसा सवाल है जो कपल के फैंस लंबे समय से उनसे पूछ रहे हैं. ऋचा और अली फजल 2020 में शादी के बंधन में बंधने वाले थे. दोनों ने शादी के लिए ज्यादातर इंतजाम भी कर लिए थे. लेकिन, कोरोना वायरस के आने के बाद उनकी शादी अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोन हो गई. अली और ऋचा शादी के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से तारीख निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अब खबर आ रही है कि ये कपल सितंबर में शादी करने वाला है.
Social Talent: ‘ब्रह्मास्त्र’ के ‘केसरिया’ गाने पर डांस कर इस लड़की ने लूटी वाहवाही
रणबीर कपूर और आलिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)’ का पहला गाना ‘केसरिया’ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस गाने का वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इतना ही नहीं, कई सारे लोग इस गाने पर रील्स बना रहे हैं और डांस के वीडियो बनाकर अपने-अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड भी कर रहे हैं. इसी क्रम इस गाने पर एक और डांस का वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया है, जो है गीता बगड़वाल (Geeta Bagdwal) का.
VIDEO: दीया मिर्जा को बेटे अव्यान ने पहली बार कहा ‘मम्मा’, एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की खुशी
दीया मिर्जा (Dia Mirza) इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. अभिनेत्री ने पिछले साल ही अपने बेटे अव्यान को जन्म दिया था, जिसकी झलक वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को भी देती रहती हैं. दीया इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक बार फिर फैंस के साथ अपनी खुशी साझा की है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर बेटे का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह दीया को ‘मम्मा’ बुलाते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान-महिमा चौधरी की ‘परदेस’ के 25 साल हुए पूरे: सुभाष घई ने बताया कैसे चुने थे फिल्म के किरदार
बॉक्स ऑफिस पर कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनका करिश्मा साल दर साल बीत जाने के बाद भी ज्यों का त्यों बना रहता है. ऐसी ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने वाली फिल्म रही है ‘परदेस’, जिसे आज 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं. सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म ‘परदेस’ की टीम आज सिल्वर जुबली मना रही है, जिसके चर्चे देश के अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर तेजी से शेयर हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 05:30 IST