Cinema

Exclusive: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के डॉन हैरी परमार बोले- ‘सेट पर बहुत ज्यादा बोलती नहीं हैं करीना कपूर’


Exclusive Interview With Harry Parmar: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. लोगों को इस फिल्म का बड़ा बेसब्री से इंतजार है और इस लिए भी आमिर अपनी इस फिल्म के लिए जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले हैरी परमार (Harry Parmar) ने News18 Hindi से खास बातचीत की.

बता दें, वैसे तो हैरी परमार काफी जाना पहचाना नाम है, इन्हें आप कई वेब सीरीज में भी देख चुके हैं, लेकिन ये फिल्म उनकी पहली फिल्म है, जिसके लिए वह काफी उत्साहित भी हैं. इस फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए हैरी ने बताया, ‘इस फिल्म में मैं एक डॉन की भूमिका निभा रहा हूं और मेरे कैरेक्टर का नाम अब्बास है. इस फिल्म में रूपा (करीना कपूर) अब्बास के टच में आती हैं और फिर अब्बास उनकी लाइफ में प्रॉब्लम क्रिएट कर देता है.’

करीना कपूर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा?
हैरी परमार बताते हैं, ‘करीना के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा था. वो काफी प्रोफेशनल हैं. अपने टाइम से आती हैं और अपने टाइम से जाती हैं. अपना सब कुछ तैयार करके आती हैं. सेट पर बहुत ज्यादा बोलती नहीं हैं. दरअसल, जब एक एक्टर सेट पर होता है तो अपने ही जोन में होता है, तो सेट पर हम सब अपने-अपने किरदार में होते हैं और ज्यादा बातें नहीं कर पाते हैं.’

‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर इसलिए काफी उत्साहित हैं हैरी परमार
हैरी कहते हैं, ‘वह अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और मैं इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा है. दरअसल, मैं फॉरेस्ट गंप का बहुत बड़ा फैन हूं और ये मेरे लिए बहुत खुशनसीबी की बात है कि फॉरेस्ट गंप का जो ये ऑफिशियल हिंदी रीमेक है और आमिर खान से बेहतर इस फिल्म को और कौन बना सकता था, तो मुझे लगता है कि मैं खुशकिस्मत हूं कि इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला.’

बॉक्स ऑफिस पर छा जाएगी ‘लाल सिंह चड्ढा’
हैरी का कहना है, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि ‘लाल सिंह चड्ढा‘ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम करेगी और जो अभी तक मैं बज देख रहा हूं कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए काफी क्रेजी हैं. कई लोग इस फिल्म के इंतजार में हैं कि कब ये फिल्म आए और वो देखने जाएं. इसलिए उम्मीद कर रहे हैं कि कलेक्शन अच्छी जाएगी.’

थिएटर से ‘लाल सिंह चड्ढा’ तक का कैसा रहा सफर?
हैरी बताते हैं, ‘मैं दिल्ली से ही थिएटर की शुरुआत की, मैं वहीं थिएटर करता था. पहले अलग-अलग ग्रुप्स में करता था. फिर मैं मुंबई आ गया. मुंबई आकर फिर मैं एक्टिंग भी करता था और कास्टिंग भी करता था. यही सब कुछ चलता रहा. उसके बाद मैंने वेब सीरीज ‘असुर’ किया, फिर ‘क्रैक डाउन’ किया और फिर मुझे ‘लाल सिंह चड्ढा’ में काम करने का मौका मिल.’

Tags: Aamir khan, Kareena kapoor, Laal Singh Chaddha